Home अपडेट नक्सल क्षेत्र के 56 जेल प्रहरियों ने वेतन भत्ता देने हाईकोर्ट में...

नक्सल क्षेत्र के 56 जेल प्रहरियों ने वेतन भत्ता देने हाईकोर्ट में दायर की याचिका

High court of Chhattisgarh

बिलासपुर. जिले के 56 जेल प्रहरियों ने नक्सल भत्ते और 13 माह के वेतन दिए जाने की मांग को लेकर हाईकोर्ट में याचिका दायर कर दी है। बेंच और सुनवाई की तारीख फिलहाल तय नहीं हुई है। बता दें कि बीजापुर, दंतेवाड़ा, जगदलपुर, धमतरी, राजनांदगांव और गरियाबंद जिले को नक्सली क्षेत्र माना जाता है। इन इलाकों में नक्सली गतिविधियों भी होती है। 56 जेल प्रहरियों ने अधिवक्ता योगेश्वर शर्मा के माध्यम से याचिका दायर कर कहा है कि वे साल में 12 महीने जेलों में ड्यूटी करते रहते हैं और घर भी जेल परिसर में ही है। पुलिस को मिलने वाले 13 माह के वेतन के हिसाब से उन्हें भी 13 माह का वेतन और नक्सली क्षेत्र में होने के कारण नक्सल भत्ता मिलना चाहिए।

NO COMMENTS