Home अपडेट घर बैठे दी गई 12वीं बोर्ड परीक्षा के नतीजे कल दोपहर 12...

घर बैठे दी गई 12वीं बोर्ड परीक्षा के नतीजे कल दोपहर 12 बजे जारी होंगे, मेरिट लिस्ट जारी नहीं होगी

माध्यमिक शिक्षा मंडल कार्यालय, रायपुर।

रायपुर। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा लिये गये ओपन बुक 12वीं परीक्षा के नतीजे कल रविवार को दोपहर 12 बजे स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेम साय सिंह टेकाम जारी करेंगे।
कोरोना काल के चलते 12वीं बोर्ड के विद्यार्थियों को घरों से प्रश्न पत्र हल कर उत्तर पुस्तिकायें जमा करने की छूट दी गई थी, जिसके चलते अधिकांश विद्यार्थियों के पास हो जाने की संभावना है। परीक्षार्थियों से जून माह के प्रथम सप्ताह में प्रश्न पत्र तथा उत्तर पुस्तिकायें दी गई थीं, जिन्हें हल कर उन्हें पांच दिन के भीतर अपने केन्द्र या शाला में जमा करना था। नियमित परीक्षा नहीं होने के कारण इस बार कोई मेरिट लिस्ट जारी नहीं की जायेगी, न ही पुनर्मूल्यांकन या श्रेणी सुधार के आवेदन लिये जायेंगे। परीक्षा परिणाम छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की वेबसाइट cgbse.nic.in पर अपलोड किया जायेगा। अंक सूची का वितरण बाद में किया जायेगा।
इस बार 2 लाख 83 हजार विद्यार्थियों ने 12वीं बोर्ड का परीक्षा फॉर्म भरा था लेकिन करीब 10 हजार विद्यार्थियों ने परीक्षा में भाग नहीं लिया।

 

 

NO COMMENTS