Home अपडेट गांधी की 150वीं जयंती पर एटीआर में चलेगा सफाई का अभियान, निकलेगी...

गांधी की 150वीं जयंती पर एटीआर में चलेगा सफाई का अभियान, निकलेगी गांधी चबूतरे तक प्रभात फेरी

बापू 150

गांधी शांति प्रतिष्ठान की ओर से बिलासपुर में महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर विविध कार्यक्रम रखे जा रहे हैं। इसके तहत एक संचालन समिति बनाई गई है। इंदु चौक स्थित कश्यप कॉम्पलेक्स में समिति की एक बैठक हुई, जिसमें दो अक्टूबर को होने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की गई।

दो अक्टूबर को सुबह 5.30 बजे एक प्रभात फेरी निकाली जाएगी, जो नेहरू चौक से शुरू होकर शनिचरी बाजार स्थित बापू चबूतरा तक जाएगी। यह वही जगह है जहां पर महात्मा गांधी की वर्षों पहले सभा हुई थी।

प्रभात फेरी के बाद कोटा से पटैता तक स्कूली बच्चों की साइकिल रैली निकाली जाएगी। रैली के बाद पटैता बैरियर से केंवची तक 55 किलोमीटर वनक्षेत्र में कूड़े की सफाई अभियान चलाया जाएगा। इसमें वन विभाग, नेचर क्लब और डब्ल्यूडब्ल्यूएफ के सदस्य शामिल होंगे।

संचालन समिति ने शहरवासियों से इन कार्यक्रमों मे शामिल होने की अपील की  है।

गांधी 150 बिलासपुर कमेटी के संयोजक विवेक जोगलेकर, सविता प्रथमेश, कोषाध्यक्ष शाकिर अली हैं। संचालन समिति में नंद कश्यप, डॉ. सत्यभामा अवस्थी, डॉ. लाखन सिंह, नमिता घोष, विक्रम धर दीवान, प्रथमेश, प्रतीक जायसवाल, राहुल गुरनानी, अनुराग मांझी, प्रिंस जायसवाल आदि शामिल हैं।

 

 

NO COMMENTS