स्टार्टअप इंडिया के अन्तर्गत राज्य शासन द्वारा स्टार्टअप इंडिया छत्तीसगढ़ यात्रा के तहत सभी जिलों में बूट कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। इसी श्रृंखला में 31 जुलाई को बिलासपुर जिला मुख्यालय में मुख्यालय स्थित शासकीय अभियांत्रिकी महाविद्यालय कोनी बिलासपुर में बूट कैम्प का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में स्थानीय तकनीकी शिक्षण संस्थान शासकीय अभियांत्रिकी महाविद्यालय, कोनी, डॉ.सी.वी.रमन महाविद्यालय कोटा, जे.के. अभियांत्रिकी महाविद्यालय मस्तूरी, शासकीय गर्ल्स पालिटेक्निक कालेज बिलासपुर, महिला आईटीआई बिलासपुर के लगभग 225 प्रतिभागियों ने भाग  लिया। उपस्थित प्रतिभागियों को जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र बिलासपुर द्वारा स्टार्टअप संे सम्बन्धित जानकारी उपलब्ध कराई गई। स्टार्टअप योजना के जानकारी प्राप्त करने के साथ 37 प्रतिभागियो द्वारा अपने आईडियाज का प्रस्तुतिकरण दिया गया। इनमें से 16 प्रतिभागियों के आइडियाज का चयन किया गया। इन चयनित प्रतिभागियों को ग्रांड फिनाले रायपुर में आयोजित स्टार्टअप इंडिया के अंतर्गत बूट कैम्प में अपना आईडियाज प्रस्तुत करने के लिये अवसर प्राप्त होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here