बिलासपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के वरिष्ठ वित्त सलाहकार टी. मिंज एवं मुख्य कार्यालय अधीक्षक एम.एल. हेम्ब्रम तथा बिलासपुर मंडल के विभिन्न विभागों में कार्यरत 14 रेलकर्मी फरवरी  में अपनी गौरवशाली रेल सेवा पूर्ण कर सेवानिवृत्त हुए। सभी को गरिमामय विदाई दी गई।

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के अपर महाप्रबंधक अनिल कुमार द्वारा एक गरिमामय कार्यक्रम में हेम्ब्रम और मिंज को बिदाई दी गई। अपर महाप्रबंधक ने दोनों को स्वस्थ एवं सुखद जीवन की शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम में वित सलाहकार विवेकानन्द  एवं मुख्य लेखा अधिकारी-निर्माण, दीपक कुमार खैरा, वित सलाहकार एवं मुख्य लेखा अधिकारी-यातायात  दीपक कुमार गुप्ता, मुख्य कार्मिक अधिकारी उपस्थित थे।

इसके अलावा मंडल रेल प्रबंधक सभाकक्ष में आयोजित सादे समारोह में मंडल रेल प्रबंधक आर.राजगोपाल ने सेवानिवृत्त कर्मचारियों को सेवानिवृत्ति का समस्त भुगतान प्रमाण-पत्र, मेडिकल संबंधी कागजात, सेवा मैडल आदि प्रदान किया और उनके सेवाकाल को याद करते हुए भावभीनी विदाई दी।  इस अवसर पर वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी उदय भारती, सहायक-मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ.ए.के.दास, वरिष्ठ मंडल वित्त प्रबंधक अनुज कुमार, मंडल कार्मिक अधिकारी- लिंगराज राउत, सहायक मंडल वित्त प्रबंधक किरनेन्द्रू, सेवानिवृत्त कर्मियों के परिजन, कल्याण निरीक्षक तथा कार्मिक निपटारा शाखा के कर्मचारी उपस्थित थे।  सेवानिवृत्त होने वाले 14 रेलकर्मियों मे से  3 कर्मचारी स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति के तहत सेवानिवृत्त हुए। 14 रेलकर्मियों मे परिचालन विभाग से 3, इंजीनियरिंग विभाग से 2, यांत्रिक विभाग से 2, विद्युत विभाग से 4, वाणिज्य विभाग से 1 तथा सुरक्षा विभाग से 2 कर्मचारी शामिल हैं। उपरोक्त कर्मचारियों के मघ्य दो करोड़ 80 लाख 76 हजार 515 रुपये वितरित किये गए। इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक राजगोपाल ने सभी सेवानिवृत्त कर्मचारियों को बधाई दी तथा अपनी स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखते हुए सेवानिवृत्त जीवन को अपने परिवार एवं रिश्तेदारों के साथ आनंदपूर्वक व्यतीत करने की बात कही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here