Home अपडेट बिलासपुर में कलेक्टर, हाईकोर्ट के जस्टिस, टीआई, रेलकर्मी समेत 41 नए मरीज

बिलासपुर में कलेक्टर, हाईकोर्ट के जस्टिस, टीआई, रेलकर्मी समेत 41 नए मरीज

कोरोना वायरस

बिलासपुर– जिले में बुधवार को हाईकोर्ट के जस्टिस, कलेक्टर, सीपत थाना के टीआई और रेलवेकर्मी समेत 41 कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई है। जिनमें सर्वाधिक 34 मरीज शहरी क्षेत्रों से सामने हैं, तो ग्रामीण क्षेत्र से 7 संक्रमित की पहचान की गई है। इनमें 31 पुरूष और 10 महिला शामिल हैं।शहर में मिले पॉजिटिव मरीजों में बिलासपुर कलेक्टर सारांश मित्तर और हाईकोर्ट परिसर निवासी हाईकोर्ट के जज आर सी सामंत, सीपत टीआई सहित रेलवेकर्मी भी शामिल है। इनके अलावा शहरी क्षेत्रों से विनायक अपार्टमेंट, मिनिबस्ती जरहाभाठा, ओम नगर जरहाभाठा, महिमा विहार वेयरहाउस रोड, तुलसी आवास, तालापारा, लक्ष्मी चौक चिंगराजपारा, रुखमणि परिसर तोरवा, देविका विहार राजकिशोर नगर, अग्रसेन चौक, पंजाबी कॉलोनी, टिकरापारा, कुम्हारपारा, वार्ड नं पांच, गणेशनगर, करबला, टिकरापारा,अभिलाषा परिसर, एफसीआई कॉलोनी से एक-एक तो वही रेल्वे क्वार्टर, रेल्वे कॉलोनी, दयालबंद, चंदन आवास राजकिशोर, मध्य नगरी चौक से दो-दो मरीज मिले है।इधर ग्रामीण क्षेत्रों में बिल्हा ब्लॉक से चकरभाठा, खैरा,सेलर, सिरगिट्टी से पांच, तो कोटा ब्लॉक के रतनपुर से एक और मस्तूरी ब्लॉक के किरारी से एक ग्रामीण भी कोरोना के चपेट में आए है।

NO COMMENTS