Home अपडेट जाते-जाते दो लोगों को नया जीवन दे गए सुरेंदर टुटेजा

जाते-जाते दो लोगों को नया जीवन दे गए सुरेंदर टुटेजा

हैन्ड्स ग्रुप बिलासपुर।

नेत्रदान पखवाड़े परजागरूकता अभियान चला रहा हैन्डस ग्रुप, लोग भर रहे हैं संकल्प-पत्र

शहर में नेत्रदान की कड़ी में एक और नाम जुड़ गया।  रिटायर्ड एसडीओ व समाजसेवी वैशाली नगर निवासी सुरेन्द्र सिंह टुटेजा का 63 वर्ष की आयु में मंगलवार को  निधन हो गया। घर मे हुई इस अकस्मात मृत्यु के बाद उनकी पत्नी जसपाल कौर एवं उनके बेटे हनी सिंह ने पिता की आंखों को दान कर समाज के काम आने के बारे में सोचा।

उनके परिवारजनों ने हैंड्सग्रुप से संपर्क किया। हैंड्सग्रुप के सदस्य अविनाश आहूजा एवं सुनील तोलानी सिम्स की डॉक्टर की टीम एवं नेत्रदान सलाहकार के साथ उनके घर पहुंच कर नेत्रदान को सफल बनाया ।

25 अगस्त से 8 सितंबर तक नेत्रदान पखवाड़ा चल रहा है। हैंड्सग्रुप अलग-अलग संस्थाओं के पास जाकर लोगों को नेत्रदान के प्रति जागरूक कर रहा है और संकल्प पत्र भी भरवाया जा रहा है। हैंड्सग्रुप पिछले 4 सालों से नेत्रदान के प्रति लोगों को जागरुक कर रहा है। अब तक हैंड्सग्रुप के माध्यम से 200 लोगों ने मरणोपरांत नेत्रदान किया है जिससे कई लोगों के जीवन रौशन हो गए।

हैंड्सग्रुप के सदस्य इस नेत्रदान पखवाड़े में अलग-अलग संस्थाओं एवं लोगों के बीच जाकर नेत्रदान के प्रति जागरुक करेंगे एवं जो भ्रांतियां हैं उसे दूर करेंगे।

NO COMMENTS