24 अगस्त को पार्टी मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपेगी।

आम आदमी पार्टी ने 1 अगस्त से मुख्यमंत्री और विधायक से पिछले 15 सालों के कार्यों का हिसाब मांगने एक अभियान की शुरूआत की है, जिसका नाम उन्होने मुख्यमंत्री जी जवाब दो 15 साल का हिसाब दो रखा है। इस अभियान के तहत पार्टी गांव-गांव जाकर नुक्कड़ सभा के माध्यम से जनता से सीधी बात कर रही है और उनकी समस्याएं सुन रही है। लोगों द्वारा बताए जा रहे समस्याओं के आधार पर पार्टी 10 बिंदु में समस्या पत्रक तैयार कर रही है। समस्या पत्रक को पार्टी 24 अगस्त को एसडीएम कार्यालय के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपेगी। शुक्रवार पार्टी के चुनाव वार रूम प्रभारी सूरज उपाध्याय ने प्रेस वार्ता के माध्यम से पार्टी के आगामी विधानसभा चुनाव के लिए 7 प्रत्याशियों के नाम की घोषणा की थी।

सीधी बात कार्यक्रम के दौरान पार्टी ने 32 गांव का दौरा किया और प्रमुख 10 समस्याएं लिखी। इस दौरान सभी गांवों में 8 से 9 समस्याएं पायी, अधिकतर गांवों में पानी की समस्या थी। पिछले वर्ष की भांति इस बार भी पानी का अभाव मिला। गांव के किसानों ने पार्टी को बताया कि उन्हें सूखे की राशि तक का भुगतान नहीं किया गया है। पार्टी ने बताया कि एसडीएम कार्यालय बिल्हा में सूखा राहत राशि से वंचित 140 आवेदन, जिनमें लगभग 466 एकड़ जमीन की राहत राशि 12 लाख 57 हजार 622 रूपए की जगह 85 हजार 252 बांटी गई है। किसानों को 11 लाख 72 हजार 243 रूपए मिलना अभी शेष है। आवेदन को इक्ठ्ठा कर बिल्हा से विधानसभा प्रत्याशी जसबीर सिंह ने एसडीएम वीरेन्द्र लकड़ा को सौंपा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here