आम आदमी पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष संकेत ठाकुर का कहना है कि धरना-प्रदर्शन करने वालों को गिरफ्तार करने और मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई के कारण पार्टी के कार्यकर्ता डरे हुए हैं। मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह और मंत्री अमर अग्रवाल के खिलाफ आंदोलन तो दूर, ज्ञापन सौंपने वालों तक को कानून का दुरुपयोग कर फंसाया जा रहा है।

प्रेस क्लब में आज पत्रकारों से बात करते हुए ठाकुर से सवाल किया गया था कि उनकी पार्टी ने बिलासपुर में आंदोलन क्यों नहीं चलाया? ठाकुर ने कहा कि मंत्री के लोग अगर कुछ भी कर लें तो उनका कुछ नहीं बिगड़ता, लेकिन हम अधिकारियों को ज्ञापन भी सौंपना चाहते हैं तो हमारे खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया जाता है। फिर भी हमने बिलासपुर में नसबंदी कांड, शराब सीवर आदि की समस्या पर प्रदर्शन किया है। किसानों के अधिकार के लिए हमने आंदोलन किया तो 11 दिन के लिए हमें जेल में डाल दिया गया। मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह की राजनीति पहले इस तरह की नहीं थी। पर अब वे सरकार के खिलाफ उठने वाली आवाजों को दबाने के लिए पुलिस को इस्तेमाल कर रहे हैं। सरकार में अजीब तरह की छटपटाहट दिखाई दे रही है।

ठाकुर ने कहा कि हमारा आंदोलन करने का तरीका अलग है। हम भीड़ दिखाकर शक्ति प्रदर्शन नहीं करते। हम जनता के बीच जाकर उनको साथ लेकर ही मुद्दों की बात करते हैं। बस्तर के धुर नक्सल इलाके में जाकर हमारी पार्टी ने ही सबसे पहले तिरंगा फहराया था। हमारी पार्टी में पढ़े लिखे लोग हैं। बिलासपुर से प्रत्याशी शैलेन्द्र आहूजा न केवल हाईकोर्ट के अधिवक्ता हैं बल्कि एलएलएम और डॉक्टरेट की डिग्री रखते हैं। शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार और किसानों की आमदनी के सवालों को हल करने के लिए प्रदेश में एक ईमानदार सरकार की जरूरत है, जो आम आदमी पार्टी ही दे सकती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here