Home अपडेट कार में घूम-घूम कर क्रिकेट सट्टा खिला रहा आरोपी 5 लाख नगदी...

कार में घूम-घूम कर क्रिकेट सट्टा खिला रहा आरोपी 5 लाख नगदी के साथ पकड़ा गया

सटोरिया गिरफ्तार।

डेढ़ लाख रुपए का महंगा मोबाइल फोन और हुंडई कार भी जब्त

बिलासपुर। सिरगिट्टी पुलिस ने एक सटोरिए को 5 लाख रुपए के साथ गिरफ्तार किया है, जो कार में घूम घूम कर पीएसएल 20-20 क्रिकेट मैच में मोबाइल के जरिए लोगों को सट्टा खिला रहा था।

एसएसपी पारुल माथुर ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि एक आरोपी कार में घूम-घूम कर मोबाइल फोन के जरिए लोगों को सट्टा खिला रहा है। सिरगिट्टी पुलिस ने गुंबर पेट्रोल पंप के पास रायपुर रोड में नाकाबंदी कर वाहनों की चेकिंग शुरू की। इस दौरान एक सफेद रंग की  आई10 कार तेज गति से गुंबर चौक से तिफरा की तरफ भागने लगी। थाने के पेट्रोलिंग वाहन से पीछा कर उसे रोका गया तथा कार चालक युवक से पूछताछ की गई। उसने अपना नाम करण पंजवानी (21 वर्ष) और साईं मंदिर के पास तोरवा का रहने वाला बताया। पुलिस ने वाहन की तलाशी ली तो मोबाइल पर सट्टा लगाने का हिसाब मिला। सट्टे की रकम 5 लाख 3 हजार 270 रुपए भी उससे बरामद किया गया। उसके विरुद्ध धारा 4 (1) जुआ एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर गिरफ्तारी की गई। नगद रकम, मोबाइल और घटना में इस्तेमाल की गई कार को जब्त कर युवक पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई भी की गई है।

NO COMMENTS