Home अपडेट नाबालिग को फोन कर परेशान करने व धमकी देने का आरोपी 20...

नाबालिग को फोन कर परेशान करने व धमकी देने का आरोपी 20 माह बाद गिरफ्तार

छेड़छाड़ का आरोपी सरकंडा बिलासपुर पुलिस की गिरफ्त में।

बिलासपुर। नाबालिग को फोन कर परेशान करने व उसे जान से मारने की धमकी देने के फरार आरोपी को 20 माह बाद सरकंडा पुलिस ने छिंदवाड़ा से गिरफ्तार कर लिया है।

पीड़िता के पिता ने 5 दिसम्बर 2018 को शिकायत दर्ज कराई थी कि मोबाइल नंबर 7400530219  से उसकी बेटी के पास फोन आ रहा है। आरोपी अपना नाम पता पूछने पर नहीं बताता। वह अश्लील बातें करता है और गालियां देते हुए किडनैप करने तथा जान से मारने की धमकी देता है। पूछताछ में पीड़िता ने बताया कि आरोपी ने उसे स्मृति वन में बुलाकर उससे छेड़छाड़ भी की है। सरकंडा पुलिस ने मामले में धारा 507 तथा 354 आईपीसी तथा पोक्सो एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया था। विवेचना से मालूम हुआ कि आरोपी दिनेश मुदलियार (28 वर्ष) तोरवा रेलवे पम्प हाउस के पास का निवासी है जो वर्तमान में छिंदवाड़ा रेलवे स्टेशन के पीछे रेलवे क्वार्टर में रह रहा है। पुलिस की एक टीम आरोपी को गिरफ्तार कर ले आई है। आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया है। कार्रवाई में थाना प्रभारी डीएसपी ललिता मेहर, एएसआई शरद सिंह, जितेन्द्र चंद्र सिंह, आरक्षक प्रमोद सिंह, बलवीर सिंह, आशीष राठौर, देवेन्द्र दुबे व लगन खांडेकर की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

 

NO COMMENTS