Home अपडेट बारिश के बाद अब सैलानियों के लिए खुला एटीआर, ऑनलाइन बुकिंग शुरू

बारिश के बाद अब सैलानियों के लिए खुला एटीआर, ऑनलाइन बुकिंग शुरू

एटीआर में विचरण करते वनभैंसा, Photo शिरीष दामरे।

बिलासपुर। अचानकमार टाइगर रिजर्व को एक नवंबर से पर्यटकों के लिए खोल दिया गया है। पहले दिन एटीआर की ऑफिसियल वेबसाइट में ऑनलाइन बुकिंग नहीं हो  पा रही थी पर मौके पर पहुंचकर लोगों ने अचानकमार सीधे पहुंचकर बुकिंग कराई और सैर किया। बारिश के बाद एटीआर में चारों ओर हरियाली दिखाई दे रही है।

एटीआर प्रबंधन ने बताया है कि जंगल सफारी और रिसोर्ट में ऑनलाइन बुकिंग के अलावा ऑफलाइन बुकिंग भी चालू है। ऑनलाइन बुकिंग में दिक्कत आने पर वेबसाइट पर दिए गए नंबरों पर संपर्क कर सीधे बुकिंग की जा सकती है। हालांकि ऑनलाइन बुकिंग बुधवार तक शुरू हो जाने का दावा किया गया है। जंगल सफारी का शुल्क 3500 रुपये रखा गया है। इसमें 6 लोग सफर कर सकते हैं। इस शुल्क में गाइड, ड्राइवर और कैमरे का शुल्क भी शामिल है। इसके अलावा अचानकमार क्षेत्र में चार रिसोर्ट्स भी हैं जहां दूर से आने वाले पर्यटक रात बिता सकते हैं। इनकी भी ऑनलाइन बुकिंग हो जाती है।

फील्ड डायरेक्टर एस जगदीशन ने बताया कि यहां सैलानियों के लिए यहां 7 जिप्सी और दो केंटर उपलब्ध है। जिप्सी की सेवा स्थानीय ग्रामीणों के स्व-सहायता समूह व वन सुरक्षा समिति की ओर से संचालित किया जाता है। बारिश के बाद खराब हुई कच्ची सड़कों की मरम्मत कराई गई है ताकि गाड़ियां कहीं फंसें नहीं।

पहले दिन पहुंचे पर्यटकों को कई जगह बायसन के झुंड दिखे। इसे वन भैंसा भी कहा जाता है जिनकी अचानकमार टाइगर रिजर्व में काफी मौजूदगी है। इसके अलावा, चीतल, सांभर, कोटरी, जंगली मुर्गा, चीतल और मोर दिखे। अचानकमार में टाइगर के दर्शन दुर्लभ हैं। हालांकि पिछले एक साल में कई पर्यटकों को यह देखने को मिला है। तेंदुआ भी बड़ी संख्या में अचानकमार में विचरण करते हैं।

NO COMMENTS