बिलासपुर। लोकसभा चुनाव के लिए बिलासपुर से नामांकन दाखिल करने वाले सभी 27 उम्मीदवारों के नाम निर्देशन पत्र वैध पाये गये हैं। अब आठ अप्रैल को नाम वापसी के बाद प्रत्याशियों की अंतिम सूची जारी की जायेगी। 6 अप्रैल को सुबह सभी अभ्यर्थियों के साथ एक बैठक सुबह 11 बजे मंथन सभाकक्ष में रखी गई है।

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने पांच अप्रैल की शाम पत्रकार वार्ता में बताया कि इन 27 प्रत्याशियों ने कुल 51 परचे दाखिल किये थे। सभी के परचे विधिमान्य हैं। आठ अप्रैल को नाम वापसी के बाद यदि प्रत्याशियों की संख्या 16 से अधिक होगी तो प्रत्येक बूथ में प्रत्याशियों की सूची के लिए दो ईवीएम मशीनों की जरूरत पड़ेगी।

उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षक जिले में पहुंच चुके हैं। व्यय प्रेक्षक दीपक देवरानी, आईआरएस (मोबाइल नंबर 9425509379), व निकोलस मुरमू, आईआरएस (मोबाइल नंबर 9425509380) के रुकने की व्यवस्था एनटीपीसी सीपत के उच्च विश्राम गृह में की गई है। सामान्य प्रेक्षक आईएएस के एम पांडुरंग ( मोबाइल नंबर 9425509337) उच्च विश्राम गृह में रुके हैं। पुलिस प्रेक्षक आईपीएस डॉ. अमित कुमार जैन (मोबाइल नंबर 9425509357) एसईसीएल गेस्ट हाउस में ठहराये गए हैं।

पांच अप्रैल को मतदान दलों का दूसरा रेंडमाईजेशन एनआईसी कक्ष में किया गया। दलों का दूसरा प्रशिक्षण 9 अप्रैल से 14 अप्रैल तक चलेगा।

मतदान दलों को सामग्री वितरण 22 अप्रैल को सुबह सात बजे शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज कोनी से किया जायेगा।

वैध नामांकन पत्रों की सूची इस प्रकार हैः-

  1. अटल श्रीवास्तव, इंडियन नेशनल कांग्रेस
  2. अरूण साव, भारतीय जनता पार्टी
  3. उत्तम दास गुरूगोंसाई, बहुजन समाज पार्टी
  4. नन्दकिशोर राज, गोंड़वाना गणतंत्र पार्टी
  5. पूरनलाल छाबरिया, स्वाभिमान पार्टी
  6. यमन बंजारे, भारतीय किसान पार्टी
  7. रामकुमार घृतलहरे, भारतीय लोकमत राष्ट्रवादी पार्टी
  8. रामजी साहू, छत्तीसगढ़ स्वाभिमान मंच
  9. रामफल माण्डरे, आम्बेडकराईट पार्टी आॅफ इंडिया
  10. शम्भू शर्मा, भारतभूमि पार्टी
  11. सिद्धराम लहरे, राष्ट्रीय जनसभा पार्टी
  12. संतोष कुमार कौशल, शिवसेना पार्टी
  13. संदीप तिवारी, भारतीय सर्वजन हिताय समाज पार्टीे
  14. संदीप सिंह पोर्ते, अधिकार विकास पार्टी
  15. अरूण कुमार साहू, निर्दलीय
  16. अविषेक एक्का, निर्दलीय
  17. इन्द्रसेन मोगरे, निर्दलीय
  18. उर्मिला तिवारी, निर्दलीय
  19. दूजराम साहू, निर्दलीय
  20. बलदाऊ प्रसाद साहू, निर्दलीय
  21. राजू खटिक उर्फ लल्लू, निर्दलीय
  22. विद्या साहू, निर्दलीय
  23. श्याममूरत कौशिक गुरूजी, निर्दलीय
  24. सालिकराम जोगीवंश, निर्दलीय
  25. हरिश्चंद्र तेली (साहू), निर्दलीय
  26. हरीश कुमार माण्डवा, निर्दलीय
  27. होरीलाल अनंत, निर्दलीय

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here