प्रदेश के नगरीय प्रशासन मंत्री अमर अग्रवाल ने बंधवापारा के एक कार्यक्रम में घोषणा की कि बहुत जल्द ही सभी जरूरत मंदों को आबादी पट्टे का वितरण होगा, उसके बाद उन्हें पक्का मकान बनाने के लिए ढाई लाख रुपए दिए जाएंगे। जो किराये के मकान में रहते हैं उन्हें बहुमंजिला इमारतों में घर दिए जाएंगे।

अग्रवाल ने गुरुवार को बंधवापारा में चंद्रमौली सामुदायिक भवन और साईं गणेश मंदिर, सीपत रोड में व्यायाम शाला का लोकार्पण किया। उन्होंने चौबे कॉलोनी में दो सामुदायिक भवनों के लिए भूमिपूजन भी किया।

इस मौके पर उन्होंने कहा कि वरिष्ठ नागरिक, खेल, सांस्कृतिक, उद्यान और जिम की गतिविधियों के लिए हर वार्ड में पांच-पांच समितियां बनाई जा रही हैं, जिसमें वरिष्ठजन, महिला, बच्चे व युवा शामिल किए जा रहे हैं। इनके नेतृत्व में ही वार्डों का विकास होगा। कार्यक्रम को सांसद लखन लाल साहू ने भी सम्बोधित किया।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here