Home अपडेट शहर में सर्वसुविधायुक्त ऑडिटोरियम बनेगा, प्रतिभाओं को निखरने का मौका मिलेगा

शहर में सर्वसुविधायुक्त ऑडिटोरियम बनेगा, प्रतिभाओं को निखरने का मौका मिलेगा

पं. देवकीनंदन दीक्षित सभा-भवन में कलाकारों को सम्बोधित करते हुए अमर अग्रवाल।

मंत्री अमर अग्रवाल ने कला विधा से जुड़े लोगों के सुझावों पर की घोषणा   

प्रदेश सरकार के मंत्री व शहर विधायक अमर अग्रवाल ने आश्वस्त किया है कि शहर में शीघ्र ही एक ऐसा सर्वसुविधायुक्त ऑडिटोरियम का निर्माण शुरू होगा, जिसमें प्रतिभाओं को निखारने और सांस्कृतिक गतिविधियों को निखारने का भरपूर मौका मिलेगा।

पं. देवकीनंदन दीक्षित सभा भवन में आज शहर के प्रत्येक वार्ड की सांस्कृतिक समितियों के सदस्यों और पदाधिकारियों का सम्मेलन रखा गया था। इसमें मुख्य अतिथि के रूप में अग्रवाल ने कहा कि

बिलासपुर न्यायधानी के साथ ही संस्कृतिधानी रूप में भी जाना जाता है। शहर में संस्कृति और शिक्षा का समावेश कर एक अच्छा प्लेटफार्म सभी को मिले इसी प्रयास में सांस्कृतिक समिति का गठन किया गया है। आज यहां मिले सुझावों के अनुसार बिलासपुर में सांस्कृतिक, खेल एवं शिक्षा का स्तर और आगे बढ़े इसके लिए आवश्यकताओं की पूर्ति की जाएगी। इसके लिए क्रियान्वयन समिति भी बनाई जाएगी, जिससे कलाकार बिना दिक्कत और परेशानी के शहर का नाम रौशन कर सकें। इसके साथ ही एक ऑडिटोरियम फुल साउंड प्रूफ व सांस्कृतिक दृष्टिकोण से मापदंडों के अनुसार बनाया जाएगा, जहां प्रतिभाओं की ट्रेनिंग एवं उनका प्रशिक्षण हो सके। ऑडिटोरियम का निर्माण बहुत जल्द करवाएंगे।

सम्मेलन में समिति से जुड़े सदस्यों ने अपने सुझाव एवं विचार रखे। कार्यक्रम में महापौर किशोर राय गुलशन ऋषि, रामदेव कुमावत एल्डरमैन मनीष अग्रवाल सांस्कृतिक संयोजक रिंकू मित्रा, अमित चतुर्वेदी, दुर्गा सोनी, विजय ताम्रकार, गोपी पारवानी, महेश चंद्रिकापुरे, धीरेंद्र केशरवानी, कमल कौशिक, शत्रुघ्न जैसवानी, तपेश शर्मा, भरत छबीली, रविंद्र मिश्रा, आशीष चतुर्वेदी, पवन अग्रवाल, राज कश्यप, सुशीला चंद्रवंशी, मंगल जायसवाल, रोशन साहू, कंचन मोटवानी, चंद्रमणि, असमीना खान, बीपी सोनी, अंकित जेम्स, दुर्गेश,  सारिका सोनी, सदन पात्रे, बाजीराव पटेल, संजीत जौहरी, राधा अग्निहोत्री, श्रवण सोनी, अंशुमान शर्मा, अजय गुप्ता, सीमा शुक्ला, चंद्रशेखर, हनुमान यादव, अनु कश्यप, आशीष यादव, सुशील देव, चंद्रकांत विश्वकर्मा, रुपेश यादव, लोकेश्वर राठौर, शशि यादव, राजीव शर्मा, अरुंधती मलिक, योगेश कुमार, मुकेश राव सहित सांस्कृतिक समिति से जुड़े हुए सदस्य एवं नागरिक शामिल हुए।

NO COMMENTS