Home अपडेट एसईसीएल में अधिकारियों-कर्मचारियों ने आतंकवाद व हिंसा से लड़ने का संकल्प लिया

एसईसीएल में अधिकारियों-कर्मचारियों ने आतंकवाद व हिंसा से लड़ने का संकल्प लिया

आतंकवाद विरोध की शपथ लेते हुए एसईसीएल के सीएमडी पंडा और अन्य अधिकारी।

बिलासपुर। पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न राजीव गांधी की पुण्यतिथि को मंगलवार को एसईसीएल में भी आतंकवाद विरोधी दिवस के रूप में मनाया गया। इस मौके पर एसईसीएल मुख्यालय स्थित आगन्तुक कक्ष में अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक ए.पी. पण्डा, निदेशक (कार्मिक) डॉ. आर.एस. झा, निदेशक तकनीकी (संचालन) आर.के. निगम, महाप्रबंधक (कार्मिक/प्रशासन) ए.के. सक्सेना, विभिन्न विभागाध्यक्षों, विभिन्न श्रमसंघों के प्रतिनिधि, अधिकारियों और कर्मचारियों ने शपथ ली।

पण्डा ने शपथ का पठन किया जिसे समस्त उपस्थितों ने दोहराया- “हम भारतवासी अपने देश की अहिंसा एवं सहनशीलता की परम्परा में दृढ़ विश्वास रखते हैं तथा निष्ठापूर्वक शपथ लेते हैं कि हम सभी प्रकार के आतंकवाद और हिंसा का डटकर विरोध करेंगे। हम मानव जाति के सभी वर्गों के बीच शान्ति, सामाजिक सद्भाव तथा सूझबूझ कायम करने और मानव जीवन मूल्यों को खतरा पहुॅंचाने वाली और विघटनकारी शक्तियों से लड़ने की भी शपथ लेते हैं।”

कार्यक्रम में उद्घोषणा का दायित्व उप प्रबंधक (जनसंपर्क) मिलिन्द चहान्दे ने निभाया।

NO COMMENTS