भारतीय रेलवे की अन्त्योदय एक्सप्रेस पूरी तरह अनारक्षित यात्री गाड़ी सेवा है। अन्त्योदय गाड़ी में आप बिना रिजर्वेशन, बुकिंग काउन्टर से टिकट लेकर सवार हो सकते हैं।

रेलवे का कहना है कि इन ट्रेनों को शुरू करने का मूल उद्देश्य सभी लोगों को उन्नत आरामदायक सफर की सुविधा उपलब्ध कराना है। अन्त्योदय  एक्सप्रेस में, एलएचबी कोच, विनायल कोटेड़ डिजाईन, आरामदायक सीटें, एलईडी लाईट, सभी सीटों पर मोबाइल चार्जिग पाईन्ट, लेवोरेटरी की बेहतरीन डिजाइन, स्वच्छ पानी के लिए एक्वा गार्ड, सभी कनेक्टेड बोगी, जैसी उन्नत सुविधाएं उपलब्ध कराई गई है।

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से दो दुर्ग-फिरोजपुर-दुर्ग एवं बिलासपुर-बीकानेर-बिलासपुर साप्ताहिक अन्त्योदय एक्सप्रेस एवं इसी रेलवे से होकर गुजरने वाली लोकमान्य तिलक टर्मिनल (मुम्बई)–टाटानगर-लोकमान्य तिलक टर्मिनल (मुम्बई)  साप्ताहिक अन्त्योदय एक्सप्रेस में यह सुविधा उपलब्ध है।

दुर्ग-फिरोजपुर-दुर्ग साप्ताहिक अन्त्योदय एक्सप्रेस रविवार को सुबह 7.10 बजे दुर्ग से रवाना होती है और सोमवार को दोपहर 13 बजे फिरोजपुर पहुंचाती है। फिरोजपुर से यह ट्रेन प्रत्येक मंगलवार को रात 00.20 बजे रवाना होती है और बुधवार को सुबह 6.30 बजे दुर्ग पहुंचती है।  इस गाड़ी में 16 सामान्य कोच व 2 जनरेटर कोच सहित कुल 18 कोच हैं।

बिलासपुर-बीकानेर-बिलासपुर साप्ताहिक अन्त्योदय एक्सप्रेस बिलासपुर से हर बुधवार चलती है और बीकानेर से शुक्रवार को रवाना होती है। इसमें 16 सामान्य एवं 02 जनरेटर कार सहित कुल 18 कोच हैं। मुम्बई टाटानगर के बीच चलने वाली अंत्योदय एक्सप्रेस बुधवार और शुक्रवार को सुबह 07.20 बजे बिलासपुर पहुंचकर टाटानगर पहुँचती हैं। टाटानगर से यह ट्रेन सोमवार और शुक्रवार को सुबह  04.45 बजे बिलासपुर पहुंचकर लोकमान्य तिलक टर्मिनल (मुम्बई) के लिए रवाना होती है। इस गाड़ी में 16 सामान्य कोच एवं 2 जनरेटर सहित कुल 18 कोच उपलब्ध है।

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here