Home Uncategorized अस्पताल में घुसकर डॉक्टर से मारपीट करने का आरोपी गिरफ्तार, कोर्ट ने...

अस्पताल में घुसकर डॉक्टर से मारपीट करने का आरोपी गिरफ्तार, कोर्ट ने भेजा जेल

गिरफ्तार आरोपी।

बिलासपुर। घायल मरीज के इलाज में देरी करने के नाम डॉक्टर के साथ मारपीट करने के आरोपी को रतनपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। कोर्ट में पेश करने के बाद उसे जेल भेज दिया गया है।

ज्ञात हो कि 23 अक्टूबर की रात करीब 12.10 बजे डॉ. अविनाश सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रतनपुर में ड्यूटी पर थे। इस दौरान दिशू कोरी नाम का एक मरीज घायल अवस्था में पहुंचा। डॉक्टर ने उनका इलाज शुरू कर दिया था। इसी बीच रतनपुर का विकास रावत अस्पताल के भीतर घुस गया और डॉक्टर के साथ यह कहते हुए धक्का-मुक्की की कि उसके दोस्त का वह जल्दी इलाज क्यों नहीं कर रहा है। उसने गाली-गलौच करते हुए डॉक्टर से मारपीट भी की।

डॉक्टर ने इसकी सूचना रतनपुर थाने में दी। पुलिस ने आरोपी विकास के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा, धक्का-मुक्की, गाली-गलौच को लेकर अपराध दर्ज किया और उसकी तलाश शुरू की। सोमवार 25 अक्टूबर को आरोपी विकास रावत को गिरफ्तार किया गया। कोर्ट में पेश करने पर उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया।

-0-

NO COMMENTS