Home अपडेट पूजा, सत्यनाराण कथा, हवन के साथ एयू के कुलपति बाजपेयी ने निवास...

पूजा, सत्यनाराण कथा, हवन के साथ एयू के कुलपति बाजपेयी ने निवास में किया प्रवेश

कुलपति अरुण दिवाकर नाथ बाजपेयी, अटल बिहारी विश्वविद्यालय बिलासपुर

बिलासपुर। कुलपति आचार्य अरुण दिवाकर नाथ बाजपेयी ने कुलपति निवास में आज विधि विधान से प्रवेश किया। सकारात्मक ऊर्जा के लिये सत्यनारायण की पूजा व हवन करवाई गई। इसी दौरान विश्वविद्यालय शिक्षण विभाग के राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी गौरव साहू ने उन्हें एक पौधा भेंट किया और उनसे आग्रह किया के कुलपति निवास में इस पौधे को स्थान प्रदान करें। इस अवसर पर कुलसचिव सुधीर शर्मा, परीक्षा नियंत्रक पी. के.  पांडे, संचालक सौमित्र तिवारी, यशवंत पटेल, सुमोना भट्टाचार्य, प्रदीप सिंह ठाकुर, टीचिंग और नॉन टीचिंग स्टॉप बड़ी संख्या में उपस्थित थे।  कुलपति ने कहा कि पौधारोपण के साथ  गृह प्रवेश का शुभ कार्य संपन्न करना बड़ा अच्छा लगा।

सौमित्र तिवारी ने कहा कि विश्वविद्यालय की नई बिल्डिंग में बहुत जल्द विशाल पौधारोपण कार्यक्रम एवं हर्बल गार्डन के विकास की तैयारी की जाएगी। इस संपूर्ण कार्यक्रम में कुलसचिव ने सबको बधाई दी। इसके बाद कुलपति ने शिक्षकों के साथ अनौपचारिक बैठक की और विश्वविद्यालय के विकास में योगदान देने के लिए  सभी के सब का सहयोग की कामना की।

 

NO COMMENTS