Home Uncategorized कान्यकुब्ज ब्राह्मण समाज ने शिविर लगाकर समाज के लोगों का आयुष्मान कार्ड...

कान्यकुब्ज ब्राह्मण समाज ने शिविर लगाकर समाज के लोगों का आयुष्मान कार्ड बनवाया

कान्य कुब्ज ब्राह्मण समाज का आयुष्मान कार्ड शिविर।

बिलासपुर। कान्यकुब्ज ब्राह्मण विकास मंच युवा प्रकोष्ठ छत्तीसगढ़ की ओर से प्रधानमंत्री आयुष्मान योजना स्वास्थ्य कार्ड का शिविर ज्ञानम् पैलेस सरजू बगीचा आजाद नगर बिलासपुर  में लगाया गया, जिसमें परिवार के प्रत्येक सदस्य का आयुष्मान कार्ड बनवाया।

प्रदेश संगठन सचिव सुदेश दुबे साथी एव युवा प्रकोष्ठ प्रदेशाध्यक्ष अमित तिवारी.ने बताया कि इस योजना के तहत सामान्य वर्ग के परिवार के प्रत्येक व्यक्ति के लिए 50 हजार तक एवं गरीबी रेखा की श्रेणी में आने वाले परिवारों के लिए 5 लाख तक के इलाज की सुविधा निःशुल्क प्रदान की जाती है।

शिविर की व्यवस्था में मुख्य रूप से समाज के प्रदेश अध्यक्ष बीके पांडे, उपाध्यक्ष गोपाल तिवारी, सुरेंद्र तिवारी, ज्ञानम पैलेस के संचालक कमल कांत तिवारी लगे हुए थे। युवा प्रकोष्ठ से प्रांतीय सचिव शाश्वत तिवारी, जिला टोली से गौरव शुक्ला, संदीप शुक्ला, नगर अध्यक्ष महर्षि बाजपेयी, सचिव आदित्य मिश्रा एवं महिला टोली में पूनम शुक्ला, प्रभा तिवारी,बीनू तिवारी आदि उपस्थित रहीं।

NO COMMENTS