प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष बघेल ने पत्रकारों से कहा

22 को राहुल गांधी आएंगे, किसान सम्मेलन को सम्बोधित करेंगे

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भूपेश बघेल ने आरोप लगाया है कि रामदयाल उइके के कांग्रेस छोड़कर जाने से एक बार फिर साबित हो गया है कि छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस के सुप्रीमो अजीत जोगी भारतीय जनता पार्टी के सहयोगी है।

कांग्रेस भवन में आज शाम पत्रकारों से चर्चा करते हुए बघेल ने कहा कि जोगी ने खुद स्वीकार किया है कि पार्टी छोड़ने से पहले उइके ने उनसे लगातार दो दिन बात की थी। इसके बाद उन्होंने भाजपा की सदस्यता ले ली। उन्होंने अजीत जोगी की सलाह पर पार्टी छोड़ी और इस तरह से एक बार फिर स्पष्ट हो गया कि वे भाजपा के सहयोगी है। बघेल ने कहा कि यह कलोप कल्पित बात है कि तानाखार सीट से उइके की जगह गोंडवाना गणतंत्र पार्टी को टिकट दी जा रही थी। वे कार्यकारी अध्यक्ष व लगातार जीतने वाले विधायक रहे, उनकी टिकट काटने के बारे में कोई विचार ही नहीं चल रहा था। बसपा सुप्रीमो मायावती और जोगी दोनों ही भाजपा को सहयोग कर रहे हैं। बघेल ने कहा कि गोंडवाना गणतंत्र पार्टी से चुनावी तालमेल की बात चल रही है जिसके नतीजे जल्दी सामने आ जाएंगे। इसी से जुड़े एक सवाल पर उन्होंने कहा कि कोटमी में गोंडवाना गणतंत्र पार्टी और एकता परिषद् के लोग राहुल गांधी के साथ मंच पर इसलिए आए क्योंकि वन अधिकार कानून के उल्लंघन और जल जंगल जमीन की रक्षा को लेकर वे साथ लड़ाई लड़ना चाहते हैं। चुनावी गठबंधन की कोई बात उस समय नहीं थी।

बघेल ने कहा कि इस बार का विधानसभा चुनाव सन् 2003 के चुनाव को दोहरायेगा जिसमें सत्ता परिवर्तन हो गया था। उस वक्त रामअवतार जग्गी की हत्या हुई थी, इस बार रिंकू खनूजा की मौत हुई है। उस वक्त भी सत्ता ने लाठियां चलवाई थीं, इस बार कांग्रेस भवन में लाठी चली। रामदयाल उइके स्थायी विपक्ष के रूप में रहते हैं और वे अब भाजपा में चले गए हैं। उइके के इस आरोप को भी बघेल ने गलत बताया कि वे किसी की नहीं सुनते और मनमानी करते हैं। बघेल ने कहा कि वे पार्टी संविधान के अनुसार सबकी बात सुनते हैं और कार्यकर्ताओं से सीधा संवाद करते हैं। कोर कमेटी के गठन के बाद मतभेद सामने आने की बात को खारिज करते हुए बघेल ने कहा कि अभी तक कमेटी की बैठक ही नहीं हुई है तो मतभेद का सवाल ही नहीं उठता।

उन्होंने इस आशंका को भी निर्मूल बताया कि बस्तर से कांग्रेस के एक या दो विधायक पार्टी छोड़कर जाने वाले हैं।

पहले चरण के नामांकन के लिए मंगलवार 16 अक्टूबर को जारी हो रही अधिसूचना की चर्चा करते हुए बघेल ने कहा कि केन्द्रीय चुनाव समिति की बैठक में नामों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। एक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने कभी नहीं कहा था कि 15 अगस्त तक प्रत्याशियों के नाम घोषित कर दिए जाएंगे, बल्कि यह कहा था कि संभावित नामों को अंतिम रूप दे दिया जाएगा। हम इसे पूरा कर चुके हैं। भाजपा प्रत्याशी चयन को लेकर हमसे पीछे चल रही है, वे अभी मतदान प्रक्रिया से पार्टी में राय ले रहे हैं। बघेल ने कहा कि पूर्व सांसद करुणा शुक्ला को मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के खिलाफ लड़ाने की चर्चा सिर्फ अफवाह है। ऐसा कोई निर्णय नहीं लिया गया है। मुख्यमंत्री हर बार अपनी सीट बदलने का शिगूफा छेड़ते हैं।

एक अन्य प्रश्न के जवाब में उन्होंने कहा कि पत्रकार रुचिर गर्ग को पार्टी में शामिल होने के लिए विधानसभा टिकट का कोई प्रस्ताव नहीं दिया गया था। उन्होंने राहुल गांधी से मुलाकात कर पार्टी की सदस्यता लेते समय कहा है कि वे सामान्य कार्यकर्ता की तरह पार्टी का कार्य करेंगे।

राहुल गांधी की सभा 22 को रायपुर में

बघेल ने बताया कि 22 अक्टूबर को राहुल गांधी एक विशाल किसान रैली को सम्बोधित करेंगे। इसके लिए जगह और समय तय किया जा रहा है। किसानों को उपज का सही मूल्य, पीडीएस चावल में कटौती, मिट्टी तेल का वितरण बंद होना, बेरोजगारी, तृतीय वर्ग शिक्षा कर्मियों की समस्या, चिटफंड कम्पनियों द्वारा लूट, आदिवासियों की जमीन को छीना जाना जैसे ज्वलंत मुद्दों को सम्मेलन में उठाया जाएगा।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here