बिलासपुर। जिला सहकारी बैंक के कर्मचारियों ने आज काम-धाम बंद करके बैंक परिसर पर धरना दिया। उन्होंने महंगाई सूचकांक के हिसाब से वेतन देने की पुरानी मांग को पूरा करने के लिए आंदोलन शुरू किया है।


संघ के अध्यक्ष सुरेन्द्र जायसवाल ने कहा कि बैंक कर्मचारियों को छठवां वेतनमान अभी मिल रहा है, जबकि अन्य जिला बैंकों को महंगाई सूचकांक के अनुसार वेतन मिल रहा है। इसे लेकर प्रस्ताव पारित करके बैंक की ओर से 16 अगस्त 2018 को अपेक्स बैंक और सहकारी पंजीयक को प्रस्ताव भेजा जा चुका है।  सहकारिता और खाद्य मंत्री को भी यह बताया जा चुका है कि नई सिफारिश लागू करने के लिए राज्य शासन को कोई आर्थिक भार वहन नहीं करना पड़ेगा, इसके बावजूद इसे अब तक लागू नहीं करना पड़ेगा।

इसके विरोध में सोमवार को सामूहिक अवकाश लेकर धरना-प्रदर्शन किया गया है। बैंक कर्मचारी 25 फरवरी से बेमियादी हड़ताल पर चले जायेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here