Home अपडेट थाने के भीतर आपस में मारपीट करने वाले एसआई और एएसआई लाइन...

थाने के भीतर आपस में मारपीट करने वाले एसआई और एएसआई लाइन अटैच

तारबाहर पुलिस स्टेशन।

बिलासपुर। बीती रात तारबाहर थाने में एक सब इंस्पेक्टर और एक एएसआई के बीच उत्पन्न विवाद मारपीट में बदल गया। सब इंस्पेक्टर ने एएसआई को लाठी से पीट दिया तो एएसआई ने उसकी पटककर पिटाई की। घटना सामने आने के बाद एसएसपी ने दोनों को आज लाइन अटैच कर दिया।

जानकारी के मुताबिक सब इंस्पेक्टर मिलन राज को एसएसपी ने किसी मामले में कारण बताओ नोटिस जारी किया था। सब इंस्पेक्टर स्टाफ के अन्य लोगों के साथ इस कागज को लिये हुए चर्चा कर रहे थे। इसी दौरान वहां मौजूद एएसआई भरत राठौर ने उनको उलाहना देते हुए कह दिया कि काम-धाम नहीं करोगे तो नोटिस तो मिलेगी ही। इस बात से सब इंस्पेक्टर राज को गुस्सा आ गया। बात बढ़ी तो एएसआई पर उसने लाठी से वार कर दिया। इस पर एएसआई ने पहले टेबल को गिराया, फिर एसआई को दबोचकर जमीन पर पटक दिया। दोनों के बीच मुक्के घूंसों से मारपीट होने लगी। इसमें दोनों की वर्दी भी फट गई। थाने में मौजूद दूसरे स्टाफ बीच-बचाव के लिये आये और उनको अलग किया। इस दौरान थानेदार सुनील कर्रे को भी खबर की गई। उन्होंने पहुंचकर दोनों को शांत कराया।

पर इस झगड़े की जानकारी बाहर निकलकर आने पर पुलिस महकमे की फजीहत होने लगी कि थाने के भीतर पुलिस वाले गुंडों जैसा बर्ताव कर रहे हैं। आज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पारुल माथुर ने मामले की एडिशनल एसपी उमेश कश्यप से जानकारी ली। इसके बाद झगड़ा और मारपीट करने वाले सब-इंस्पेक्टर मिलन राज और सहायक उप निरीक्षक भरत राठौर को लाइन अटैच कर दिया गया।

NO COMMENTS