पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस के दाम में लगातार हो रही भारी वृद्धि के खिलाफ कांग्रेस ने 10 सितंबर को बंद आह्वान किया है। कांग्रेस भवन में पत्रकारों से चर्चा करते हुए कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव व छत्तीसगढ़ प्रभारी चंदन यादव ने कहा कि लगातार कीमतों में बढ़ोतरी से जनता में आक्रोश है। उन्होंने कहा कि विभिन्न व्यापारी संगठनों ने इस बंद का समर्थन किया है। आम जनता से भी उन्होंने अपील की है कि सुबह 9 बजे से दोपहर तीन बजे तक किए जा रहे भारत बंद का वे समर्थन करें।

यादव ने  पत्रकारों से कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पिछले चुनाव में लोगों से वोट मांगते हुए कहा था कि जो 70 सालों में नहीं हुआ हम वो करके दिखाएंगे और आज यही हो रहा है कि महंगाई कभी इतनी नहीं बढ़ी। बिलासपुर सहित पूरे देश में पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस के दाम आसमान को छू रहे हैं। डीजल का दाम बढ़ने के कारण अनाज, दाल, सब्जी और दैनिक जरूरतों की सभी चीजें महंगी हो गई हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here