Home अपडेट दुर्ग, कवर्धा में संक्रमित मजदूर मिलने के बाद बिलासपुर में अलर्ट, जिले...

दुर्ग, कवर्धा में संक्रमित मजदूर मिलने के बाद बिलासपुर में अलर्ट, जिले के हर गांव में होगी मुनादी

बिलासपुर। ऐसे श्रमिक जो एक मई या उसके बाद अन्य राज्यों से बिलासपुर जिले में पहुंचे हैं उनके बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए गांव-गांव में मुनादी कराई जायेगी। आंध्रप्रदेश व दूसरे राज्यों से आये दुर्ग के आठ मजदूरों और कवर्धा के 6 मजदूरों में कोरोना का संक्रमण पाये जाने के बाद यह निर्णय लिया गया है।

कलेक्टर ने इस सम्बन्ध में जिले के सभी एसडीएम को निर्देश दिया है। यह मुनादी प्रत्येक गांव में कोटवारों के माध्यम से कराई जायेगी। यह निर्देश यह देखते हुए दिया गया है कि हाल ही में अन्य राज्यों से श्रमिकों के छत्तीसगढ़ में आने की जानकारी मिल रही है। ऐसे कुछ संक्रमित दुर्ग और कवर्धा में मिले हैं।

अन्य राज्यों से आये ऐसे श्रमिकों को अपने आने की सूचना अपने गांव में सरपंच, सचिव या हेल्पलाइन नंबर 104 पर स्वास्थ्य विभाग को देनी होगी। बाहर से आये श्रमिकों को क्वारांटीन किया जायेगा और कोरोना संदिग्ध श्रमिकों का सैम्पल टेस्ट भी कराया जायेगा। इन श्रमिकों की सूची सम्बन्धित जनपद सीईओ और तहसीलदार द्वारा समन्वय से तैयार की जायेगी।

NO COMMENTS