Home अपडेट सीनियर इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट सलेक्शन के लिए बिलासपुर बी ने जीता चौथा मैच...

सीनियर इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट सलेक्शन के लिए बिलासपुर बी ने जीता चौथा मैच  

सीनियर इंटर डिस्ट्रि्ट क्रिकेट, सलेक्शन मैच, राजा रघुराज सिंह स्टेडियम बिलासपुर।

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित किया जाने वाले इंटर डिस्ट्रिक्ट प्लेट ग्रुप क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जाना है। इसके लिए बिलासपुर के राजा रघुराज सिंह स्टेडियम में सीनियर सलेक्शन मैच का आयोजन किया गया।

14 दिसंबर को बिलासपुर सीनियर ए बनाम बिलासपुर सीनियर बी के मध्य दो दिवसीय मैच खेल खेला गया, जिसमें बिलासपुर बी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बिलासपुर ए  पहले दिन बल्लेबाजी करते हुए  250 रन बनाकर आउट हो गई। बिलासपुर ए की ओर से बल्लेबाजी करते हुए  मोहम्मद इरफान ने  92 रन, ओजस अग्रवाल ने 37 रन तथा अनुज सिंह ने 25 रनों का योगदान दिया।

बिलासपुर बी ओर से गेंदबाजी करते हुए आदिल अहमद  ने तीन विकेट, शुभम सिंह ठाकुर भी तीन विकेट और दीपक सिंह  ने दो विकेट प्राप्त किए।

बिलासपुर बी 15 दिसम्बर को दूसरे दिन  बल्लेबाजी करते हुए  273 रन बनाकर आउट हो गई  और इसने पहली पारी में 23 रनों की बढ़त बना ली।

बिलासपुर बी की ओर से बल्लेबाजी करते हुए वैभव विशेष ने 52 रन बनाए और संस्कार शुक्ला ने 32 रन।  रोहित नेतानी ने 61 रनों का योगदान दिया।

बिलासपुर ए की ओर गेंदबाजी करते हुए अतुल शर्मा ने छह विकेट और  महेंद्र देवांगन ने दो विकेट प्राप्त किए। बिलासपुर बी ने  इस रोमांचक मैच में पहले पारी के 23 रनों की बढ़त के आधार पर जीत दर्ज की।

बिलासपुर सीनियर सलेक्शन मैच के दौरान छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ के कोषाध्यक्ष मुकुल तिवारी, क्रिकेट संघ बिलासपुर के अध्यक्ष नवीन जाजोदिया, सचिव विंटेश अग्रवाल, अनुराग बाजपाई , देवेंद्र सिंह, सुशांत राय, आलोक श्रीवास्तव, महेंद्र गंगोत्री, आशीष शुक्ला, रितेश शुक्ला, ओपी यादव, दिलीप सिंह, राजेश शुक्ला, कमल घोष , वैभव उत्तलवार,  साईं कुमार, शैलेश सैमुअल, अपूर्व भंडारी, शेख अल्फाज, कोच भूपेंद्र पांडेय, शब्बीर अली रिजवी महेश दत्त मिश्रा और सोनल वैष्णव उपस्थित थे।

 

NO COMMENTS