Home अपडेट राहुल गांधी के स्वागत के लिये बिलासपुर के नेताओं को सौंपी गई...

राहुल गांधी के स्वागत के लिये बिलासपुर के नेताओं को सौंपी गई अहम जिम्मेदारी

सीएम भूपेश बघेल राहुल गांधी की यात्रा की तैयारी का जायजा लेते हुए।

अटल, अभय डटे रहे साइंस कॉलेज मैदान में

बिलासपुर। कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी 3 फरवरी को तीन घंटे बिलासपुर प्रवास पर होंगे। उनके स्वागत की तैयारी के लिये जिले के कांग्रेस नेताओं को अहम् जिम्मेदारी दी गई है।

राहुल गांधी साइंस कॉलेज मैदान के समारोह में राजीव गांधी भूमिहीन कृषि न्याय योजना व राजीव गांधी युवा मितान क्लब का उद्घाटन करेंगे। वे अमर जवान ज्योति व सेवाग्राम का भी शिलान्यास करेंगे साथ ही गांधी विचार संगोष्ठी में शामिल  होंगे। उनके स्वागत के लिये आवश्यक तैयारी को संभालने के लिये छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल के अध्यक्ष अटल श्रीवास्तव, जिला केंद्रीय सहकारी बैंक के अध्यक्ष प्रमोद नायक, प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता अभय नारायण राय व अन्य पूरे दिन साइंस कॉलेज रायपुर में व्यस्त रहे। इस दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, मंत्री रवींद्र चौबे, मोहम्मद अकबर, विधायक कुलदीप जुनेजा, विकास उपाध्याय व महापौर एज़ाज ढेबर भी तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे।

प्रदेश प्रवक्ता राय ने बताया कि राहुल गांधी के कार्यक्रम में शामिल होने प्रदेशभर से कार्यकर्ता पहुंचने वाले हैं।

NO COMMENTS