Home अपडेट कोरोना संक्रमण में थोड़ी राहत लेकिन मौतें नहीं घटी, 803 नये मरीज,...

कोरोना संक्रमण में थोड़ी राहत लेकिन मौतें नहीं घटी, 803 नये मरीज, 46 की मौत, 1341 स्वस्थ भी हुए

जीपीएम जिले में कोरोना जागरूकता अभियान।

बिलासपुर । जिले में गुरुवार को कोरोना से संक्रमित 803 नए मरीजों की पहचान हुई, जो हाल के दिनों में सबसे कम है लेकिन इसी दौरान 46 की जान भी चली गई।

पूरे लॉकडाउन के दौरान जिले में एक हजार से ज्यादा संक्रमित प्रायः हर दिन मिल रहे हैं और यह संख्या 1400 तक पहुंच चुकी है। गुरुवार को संक्रमितों की संख्या 803 रही और स्वस्थ होने वालों की संख्या इससे ज्यादा 1341 थी। संक्रमित मरीजों में बिलासपुर शहर से सर्वाधिक 480 हैं। बिल्हा से 81, कोटा से 64, मस्तूरी से 98, तखतपुर से 69 मरीज संक्रमित मिले हैं।

बीते 24 घंटों में जिन 46 मरीजों की मौत हुई उनमें से 10 जिले से बाहर के हैं। अब तक जिले में 1261 लोग कोरोना से जान गवा चुके हैं। जिले में अब तक 57436 संक्रमित मिल चुके हैं जिनमें से 48 हजार से अधिक स्वस्थ हो चुके हैं।

सिम्स के डॉक्टर की मौत

छत्तीसगढ़ आयुर्विज्ञान संस्थान, सिम्स के सहायक प्राध्यापक डॉ. वली मोहम्मद मोमिन का गुरुवार को हैदराबाद के मेडिकल कॉलेज में कोरोना से इलाज के दौरान निधन हो गया। वे सिम्स के फार्मोकोलॉजी डिपार्टमेंट में पदस्थ थे। ड्यूटी के दौरान उन्हें कोरोना संक्रमित पाया गया था। पहले उन्हें सिम्स बिलासपुर में ही भर्ती कराया गया लेकिन स्वास्थ्य में सुधार नहीं होने पर परिजन अपने खर्च पर उन्हें हैदराबाद मेडिकल कॉलेज ले गए थे, जहां गुरुवार को उनकी मौत हो गई। कोरोना की दूसरी लहर में सिम्स के डॉक्टर की यह पहली मौत है पहले दौर में भी डॉक्टरों की मौत हो चुकी है।

इस दौरान टीकाकरण का कार्य गति नहीं पकड़ रही है। गुरुवार को 1814 लोगों ने वैक्सीन लगवाई इनमें से 45 से 60 वर्ष तक के 248 ने पहली डोज और 786 ने दूसरी रोज ली। 60 वर्ष से ऊपर के 70 लोगों ने पहली तथा 580 ने दूसरी डोज ली।

मुंगेली जिले में बीते 24 घंटे के भीतर फिर 8  कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो गई। गुरुवार को 1752 मरीजों की जांच की गई जिनमें 569 पॉजिटिव केस मिले। अब तक जिले में 5685 एक्टिव मरीज हैं। जिले में अब तक कोरोना से 105 लोगों की जान जा चुकी है। गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में भी 386 नये मरीज मिले हैं। इस समय यहां 2593 सक्रिय मामले हैं।

NO COMMENTS