केंद्रीय शहरी एवं आवासन मंत्रालय ने दिसंबर 2017 में देश के 111 बड़े शहरों में नागरिकों के जीवन-यापन हेतु उपलब्ध सुविधाओं के आकलन के लिए सर्वेक्षण कराया था। इस सर्वे का परिणाम केंद्रीय शहरी एवं आवासन मंत्रालय के केंद्रीय मंत्री श्री हरदीप पुरी ने जारी किया, जिसमें 98 शहरों को पछाड़ते हुए बिलासपुर ने देश में 13 वां स्थान हासिल किया है।

ज्ञात हो कि बिलासपुर नगर निगम ने स्वच्छता सर्वेक्षण 2018 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए पूरे देश में लगभग सभी शहरों को पीछे छोड़ते हुए 4203 शहरों में देश में टॉप 25 में जगह बनाते हुए 22वां स्थान प्राप्त किया था। लिवेबिलिटी इंडेक्स रैंकिंग में 04 स्तंभों पर आधारित विभिन्न श्रेणी की सेवाओं को लिवेबिलीटी इंडेक्स सर्वेक्षण में शामिल किया गया जिसमें गवर्नेंस,स्वास्थ्य, सुरक्षा,आवासों की उपलब्धता,सार्वजनिक उद्यान, खुले स्थान ,विद्युत आपूर्ति ,शहरी परिवहन, पेयजल उपलब्धता, ठोस अपशिष्ट प्रबंधन, प्रदूषण प्रमुख है।जिसके आधार पर नंबर प्रदान करते हुए अलग-अलग कैटेगरी हिसाब से रैंकिंग दी गई।

शहर के 13 वां स्थान प्राप्त करने पर मंत्री अमर अग्रवाल ने बधाई देते हुए कहा की आगे नागरिकों का जीवन स्तर उन्नत करने के दृष्टिकोण से विभाग द्रारा लागू योजनाओं को तेजी से क्रियान्वित करेंगे। स्मिार्ट सिटी लिमिटेड के 13 रैंक आने पर एमडी एवं निगम आयुक्त सौमिल रंजन चौबे ने हर्ष का विषय बताया और कहा कि आगे भी हम बेहतर कार्य करेंगे।

सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट में बिलासपुर को दूसरा स्थान
सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट कैटेगरी में बिलासपुर के सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट को पूरे देश में 2 रैंकिंग मिला है साथ ही पॉपुलेशन कैटेगरी( 5 लाख से कम) में 3 स्थान,संस्थागत तालमेल कैटेगरी में 5 रैंक, सस्टनेबल कैटेगरी में 9 रैंक शामिल है।

स्वच्छता में उपलब्धि के लिए मुख्यमंत्री सम्मानित करेंगे नगर-निगम को

इसी उपलब्धि के बीच स्वच्छता में उत्कृष्ट कार्य को लेकर नगर पालिक निगम बिलासपुर को मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह स्वतंत्रता दिवस के दिन राजधानी रायपुर में आयोजित मुख्य समारोह में सम्मानित करेंगे। इसके लिए सामान्य प्रशासन विभाग ने आदेश जारी किया है। सम्मान ग्रहण करने महापौर किशोर राय और नगर निगम आयुक्त सौमिल रंजन चौबे 15 अगस्त को रायपुर जाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here