Home अपडेट कोरोना वायरस से निपटने के लिये अधिकारियों ने कमर कसी, मास्क व...

कोरोना वायरस से निपटने के लिये अधिकारियों ने कमर कसी, मास्क व किट्स रखे जायेंगे, भीड़ वाली जगहों पर विशेष सतर्कता  

कोरोना वायरस से निपटने के लिए स्वास्थ्य अधिकारियों की बिलासपुर में बैठक।

बिलासपुर। कोरोना वायरस से निपटने के लिये जिले में पूरी तैयारी है। जिला प्रशासन ने आज इसकी समीक्षा कर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।

इसके तहत निर्देश दिया गया है कि सभी छात्रावासों सहित सीआरपीएफ के बटालियन और कैम्प तथा ऐसे सभी संस्थाओं जहां लोग इकट्ठे रहते हैं वहां कोरोना वायरस से बचाव के लिये सभी सावधानियां रखने हेतु सतर्कता बरतने के लिये जागरूक किया जाये। सभी अस्पतालों में आईसुलेशन वार्ड बनाया जायेगा। साथ ही अस्पतालों में एन-95 मास्क (विशेष मास्क) तथा पीपी किट्स की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। इस वायरस की पहचान के लिये ब्लड सेंपल की जांच हेतु कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया जाये। अस्पतालों में सर्दी, खांसी और एलर्जी की दवाओं का स्टाक पर्याप्त मात्रा में रखा जायेगा। वायरस के प्रति सतर्कता रखने के लिये होर्डिंग्स, पम्प्लेट के माध्यम से व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाएगा। जो नागरिक विदेश से आ रहे हैं उनकी सूची अनिवार्य रूप से रखी जायेगी। अस्पतालों में जनरल ओपीडी में आने वाले मरीजों को भी मास्क और हेंड सेनिटाईजर उपलब्ध कराए जायेंगे।

जिला अस्पताल की सिविल सर्जन डॉ.मधुलिका सिंह ने बताया कि अस्पताल में कोरोना वायरस के संभावित मरीजों के लिये 10 बेड का वार्ड तथा एक विशेष क्रिटिकल केयर वार्ड बनाया गया है। जहां वेंटिलेटर और इमरजेंसी दवाईयां तथा मास्क उपलब्ध है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि सिम्स, अपोलो, एनटीपीसी और रेल्वे अस्पताल में आईसुलेषन वार्ड बनाया गया है। उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस के संबंध में सभी खण्ड चिकित्सा अधिकारियों और हेल्थ वर्करों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

बैठक में जिला अस्पताल सिम्स व अपोलो अस्पताल के अधिकारी उपस्थित थे।

NO COMMENTS