Home Uncategorized शहर में घूम-घूमकर बाइक चोरी करता था शिक्षाकर्मी, कबाड़ी सहित 5 आरोपी...

शहर में घूम-घूमकर बाइक चोरी करता था शिक्षाकर्मी, कबाड़ी सहित 5 आरोपी गिरफ्तार, 12 दुपहिया वाहन और 10 खुले इंजन जब्त

सिविल लाइन बिलासपुर पुलिस द्वारा बरामद बाइक।

बिलासपुर। शहर के विभिन्न स्थानों से बाइक चोरी करने वाले एक गिरोह के चार सदस्यों और एक कबाड़ी को सिविल लाइन पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों में एक शिक्षाकर्मी है।

सिविल लाइन पुलिस ने बताया कि सिरगिट्टी इलाके के ओंकार रात्रे के पास चोरी की बाइक होने की सूचना मिलने पर पुलिस ने दबिश दी और उसके घर से एक चोरी की बाइक जब्त की। वहां कई मोटरसाइकिलों के खुले हुए इंजन व पार्ट्स दिखे। पूछताछ करने पर पता चला कि उसके अलावा तीन अन्य साथी राजेन्द्र साहू (38 वर्ष), रघुनंदन ध्रुव (45 वर्ष) और प्रमोद लोधी (37 वर्ष) शहर के मुख्य बाजार, अस्पताल, शॉपिंग मॉल, गार्डन आदि भीड़-भाड़ वाली जगहों से गाड़ियां चुराते हैं और ग्रामीण इलाकों में बेच देते हैं। जो गाड़ियां नहीं बिक पाती थीं, उनका पार्ट्स अलग करते थे और कबाड़ी को बेच देते थे। पुलिस ने इनसे पार्ट्स खरीदने वाले फारूख मोहम्मद (32 वर्ष) को भी गिरफ्तार किया है। इनसे पुलिस ने 12 मोटरसाइकिल और स्कूटर तथा दुपहियों के 10 इंजन जब्त किया है। गिरफ्तार आरोपियों में से एक राजेन्द्र साहू को शिक्षा कर्मी बताया गया है जो कोटा ब्लॉक के एक स्कूल में पदस्थ है।

NO COMMENTS