Home अपडेट स्कूली बच्चों ने थाने का भ्रमण कर समझी कार्यप्रणाली, मानवाधिकारों के बारे...

स्कूली बच्चों ने थाने का भ्रमण कर समझी कार्यप्रणाली, मानवाधिकारों के बारे में जाना

चकरभाठा पुलिस का बाल सुरक्षा सप्ताह कार्यक्रम।

छात्राओं के लिये रखा गया गुड लुक, फील गुड, डू बेस्ट सेशन

बिलासपुर। पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर जिला पुलिस बाल सुरक्षा सप्ताह के तहत स्कूलों में लगातार कार्यक्रम कर रही है। गुरुवार को चकरभाठा एएसपी गरिमा द्विवेदी व पुलिस टीम ने छतौना स्थित शासकीय स्कूल में बच्चों के साथ सुरक्षा सप्ताह मनाया।

बच्चों ने थाने का भ्रमण कर वहां पुलिस की कार्यप्रणाली को समझा। उन्हें मानवाधिकारों की जानकारी दी गई। ‘गुड लुक, फील गुड, डू बेस्ट’ के तहत ग्रूमिंग सेशन रखा गया और हाइजीन के बारे में बताया गया। सीमा वर्मा, राहुल जायसवाल और उनकी टीम में छात्राओं की हेयर ट्रीमिंग की। बच्चों को सड़क दुर्घटना से बचाव, डायल 112 व वायरलेस सेट के बारे में भी जानकारी दी गई।

NO COMMENTS