Home अपडेट तीन आईपीएल सटोरियों को गोवा में रेड डालकर पकड़ा पुलिस ने, भागकर...

तीन आईपीएल सटोरियों को गोवा में रेड डालकर पकड़ा पुलिस ने, भागकर दुर्ग आये दो और गिरफ्तार

बिलासपुर पुलिस ने गोवा से आईपीएल सट्टा के आरोपियों को गिरफ्तार किया।

 मोबाइल एल ई डी 50-50 लाख की सट्टा पट्टी, नगद 54 हजार बरामद

बिलासपुर। आईपीएल क्रिकेट में गोवा में बैठकर सट्टा चला रहे पुलिस ने शहर के तीन लोगों को वहीं पहुंचकर गिरफ्तार कर लिया। गोवा से भागकर दुर्ग में छिपे उनके दो खाईवाल भी गिरफ्तार किये गये।

पुलिस द्वारा आईपीएल सटोरियों के खिलाफ की गई कार्रवाई के दौरान पता चला कि कुछ लोग राज्य से बाहर जाकर क्रिकेट सट्टा संचालित कर रहे हैं। एसपी प्रशांत अग्रवाल के निर्देश पर एक टीम गठित की गई। उप निरीक्षक मनोज नाइक के साथ पुलिस टीम ने गोवा पहुंचकर तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया। इन आरोपियों में राजेश गांधी (45 वर्ष), अमन गांधी (24 वर्ष) दयालबंद बिलासपुर निवासी तथा महेन्द्र पटेल (26 वर्ष) ग्राम बड़े फिरैनी कटनी मध्यप्रदेश के रहने वाले हैं। छापे के दौरान ही पता चला कि इनके दो साथी गोवा से भागकर दुर्ग में छिपे हुए हैं। बिलासपुर पुलिस ने दुर्ग जाकर देवांगन लॉज से  राजा उर्फ राजेश बजाजा (29 वर्ष) तथा महेश कमलानी (40 वर्ष) को पकड़ा। दोनों राजकिशोर नगर के रहने वाले हैं। पांचों के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। आरोपियों को 17 नवंबर को न्यायालय में पेश किया जायेगा। आरोपियों से सात मोबाइल फोन, 50-50 लाख की अलग-अलग सट्टा पट्टी, एलईडी टीवी और नगद 54 हजार रुपये जब्त किये गये हैं।

 

NO COMMENTS