श्रीकांत प्रजापति मैन ऑफ द सीरिज, अक्षत पांडेय मैन ऑफ द मैच, डिप्टी कलेक्टर आशुतोष ने भी संभाला कामेन्ट्री बॉक्स

बिलासपुर। बिलासपुर प्रेस क्लब द्वारा आयोजित सुशील पाठक व अमित मिश्रा स्मृति इंटर प्रेस क्रिकेट टूर्नामेंट में रविवार को सद्भावना इलेवन और टीम ब्रेकिंग के बीच रोमांचक फाइनल मैच खेला गया। इसमें सद्भावना इलेवन ने टीम ब्रेकिंग को 20 रन से हराकर ट्रॉफी पर कब्जा किया। विजेता टीम के खिलाड़ी अक्षत पांडेय को 15 गेंदों में 45 रन बनाने और तीन ओवर में 15 रन देकर दो विकेट चटकाने पर मैन ऑफ द मैच, जज्बा इलेवन के श्रीकांत प्रजापति को टूर्नामेंट में 38 गेंदों में 120 रन बनाने पर मैन ऑफ द सीरिज, सद्भावना के संजू ठाकुर को बेस्ट बैट्समैन और अजय यादव को बेस्ट फील्डर चुना गया।

खेल परिसर मैदान में आयोजित टूर्नामेंट में रविवार को फाइनल मैच खेला गया। प्रारंभ में डिप्टी कलेक्टर आशुतोष चक्रवर्ती ने दोनों टीमों के खिलाडियों से मुलाकात की तथा उनकी उपस्थिति में अंपायर रेहान खान और सोनी गोरख ने के बीच टॉस करवाया गया। टॉस जीतकर टीम ब्रेकिंग ने पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया ।

सद्भावना इलेवन ने बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर में 117 रन बनाए। टीम की शुरूआत अच्छी नहीं रही। ओपनर बल्लेबाज मदन सिंह पहले ही गेंद में बोल्ड हो गये। इसके बाद अक्षत और संजू ठाकुर ने पारी संभाली। अक्षत पांडेय ने 15 गेंदों में दो छक्के और सात चौका मारकर 45 रन और संजू ठाकुर ने 12 गेंदों में 32 रन बनाए। टीम ब्रेकिंग के गेंदबाज अजहर ने 3 ओवर 19 रन देकर एक विकेट और उमेश मौर्य ने एक ओवर मे 15 रन देकर एक विकेट हासिल किया।

इसके जवाब में टीम ब्रेकिंग के बल्लेबाज सद्भावना इलेवन की गेंदबाजी के सामने नहीं टिक पाए और टीम 97 रन पर सिमट गई। टीम के ओपनर बल्लेबाज दिनेश कौशिक पहली ही गेंद में कैच आउट हो गये। विनीत चैहान ने 20 गेंदों में 35 रन बनाए। सद्भावना के गेंदबाज अक्षत ने तीन ओवर में 31 रन देकर 2 विकेट और अश्वनी ने तीन ओवर में 12 रन देकर दो विकेट चटकाए।

पांच दिन चले इस टूर्नामेंट में देवेन्द्र पाठक और राजेश दुआ ने कामेन्ट्री की और स्कोरर मुरली सुरी थे। डिप्टी कलेक्टर आशुतोष चतुर्वेदी ने कुछ देर तक कामेन्ट्री की जिम्मेदारी भी संभाली।

विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, हरिभूमि के संपादक प्रवीण शुक्ला, लोकस्वर के संपादक मनोज शर्मा, दैनिक भास्कर रायगढ़ के संपादक विश्वेश ठाकरे, जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण के अध्यक्ष विजय केशरवानी, हाईकोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता अवध त्रिपाठी, राजेश केशरवानी, निक्की भंडारी और ड्रीम होंडा के डायरेक्टर जयंत सिल्लेदार ने विजेता और उपविजेता टीम को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। बिलासपुर प्रेस क्लब की ओर से विजेता टीम को 31 हजार रुपये, उप विजेता की 21 हजार रुपये से पुरस्कृत किया गया। अमित मिश्रा के माता-पिता अवध मिश्रा व मीना मिश्रा की ओर से सभी खिलाड़ियों को कप, मेडल इत्यादि दिये गए। विश्वेश ठाकरे, निक्कू भंडारी, मोहन होनप आदि ने व्यक्तिगत पुरस्कार खिलाड़ियों और टीमों को दिया।

-0–

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here