Home अपडेट संकट की घड़ी में रेलवे वाणिज्य विभाग ने बढ़ाया मदद का हाथ,...

संकट की घड़ी में रेलवे वाणिज्य विभाग ने बढ़ाया मदद का हाथ, रेल सहायकों को राशन का वितरण

रेलवे में वाणिज्य मंडल द्वारा जरूरतमंदों को खाद्यान्न का वितरण।

बिलासपुर। कोरोना वायरस कोविड-19 के फैलाव को नियंत्रित करने हेतु 14 अप्रैल तक लॉक डाउन का सरकार द्वारा ऐलान किया गया है। गाडियां बन्द होने से रेल सहायक अर्थात कुली आर्थिक तंगी महसूस कर रहे हैं। वाणिज्य विभाग के कर्मचारियों ने उन्हें भूखे नहीं रहने देने का बीड़ा उठाया है। सभी स्टेशनों में कार्यरत कुली की राशन या धनराशि देकर मदद की जा रही है।

बिलासपुर स्टेशन में कार्य करने वाले रेल के  कुली, हमाल, सफाईकर्मी आदि  पैसेंजर गाड़ियों के बंद होने के कारण परिवार सहित मुसीबत में हैं। रेल प्रशासन के साथ ही साथ रेलवे के अनेक एसोसिएशन भी उनकी मदद कर रहे हैं। वाणिज्य विभाग से संबंधित  रेलवे टिकट चेकिंग स्टाफ एसोसिएशन बिलासपुर द्वारा 4 अप्रैल को वाणिज्य विभाग के अधिकारियों के साथ मिलकर एसोसिएशन बिलासपुर की टीम ने रेलवे स्टेशन के लगभग 190 सफाई कर्मियों व हमाल के परिवार की जरूरत को ध्यान रखकर राशन पैकेट बांटकर उनकी मदद की। राशन सामग्री में चावल, दाल, तेल मसाले आदि का वितरण किया गया।

इस अवसर पर  वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक पुलकित सिंघल, मंडल वाणिज्य प्रबंधक किशोर निखारे,  सहायक वाणिज्य प्रबंधक भारतीयन, टिकट चेकिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष तुहिन घोष, सचिव एस के  दत्ता  सहित टिकट चेकिंग स्टाफ के  सभी सदस्य  उपस्थित थे।

इस अवसर पर रेल से जुड़े परिवारों को मदद जारी रखने का सभी टिकट चेकिंग आर्गेनाईजेशन के सदस्यों ने पुनः संकल्प लिया। मंडल के सभी स्टेशनों में वाणिज्य विभाग व कर्मचारियों द्वारा जरूरतमंदो की सहायता की जा रही है। इसी कड़ी में आज जांजगीर-नैला स्टेशन के सभी रेलवे सहायकों को  राशन पैकेट भी प्रदान किया गया।

NO COMMENTS