Home अपडेट धान खरीदी को लेकर बीजेपी-कांग्रेस में जुबानी जंग, सीएम बघेल बोले-किसानों की...

धान खरीदी को लेकर बीजेपी-कांग्रेस में जुबानी जंग, सीएम बघेल बोले-किसानों की वजह से हारी भाजपा

रायपुर। सीएम भूपेश बघेल ने धान खरीदी को लेकर भाजपा के आरोपों पर पलटवार किया है। सीएम बघेल के मुताबिक किसानों की वजह से ही बीजेपी की हार हुई है। भाजपा अपनी खोई ताकत वापस पाने के लिए बेतुका बयान दे रही हैं।

धान खरीदी में हो रही देरी पर सीएम बघेल ने बताया कि कोरोना संक्रमण ने देशभर में कई व्यवसायों को प्रभावित किया है। जूट मिल भी इससे अछूता नहीं है। देश की कई जूट मिलें बंद थीं

सीएम के मुताबिक प्रदेश में बारदाना अभी अभी आना शुरू हुआ है। राज्य को 3.5 लाख गठान बारदाने की जरुरत पड़ती है। इतनी हमारे पास उपलब्ध नहीं है। सीएम बघेल ने धान खरीदी में हुई देरी को इसे ही एकमात्र कारण बताया है

बिहार जाने से पहले सीएम भूपेश बघेल ने मरवाही में कांग्रेस प्रत्याशी की जीत का दावा किया है। सीएम ने बयान दिया है कि मरवाही में कितने रिकॉर्ड अंतरों से हम जीतते हैं, बस ये देखना बचा है बाकी जीत तय है

NO COMMENTS