Home अपडेट BJP नेता की कोरोना संक्रमण से मृत्यु, रायपुर AIIMS में थे भर्ती

BJP नेता की कोरोना संक्रमण से मृत्यु, रायपुर AIIMS में थे भर्ती

कोरोना वायरस

रायपुर : छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस तेजी  से बढ़ रहा है, रोजाना प्रदेश के अलग-अलग जिलों से नए संक्रमितों की पुष्टि हो रही है। वहीं, मौत के आंकड़ों में भी तेजी से इजाफा हो रहा है।कोरबा जिले में कोरोना ने बुधवार को जमकर कहर बरपाया। एक ही दिन में भाजपा नेता व हथकरघा विपणन संघ मर्यादित के पूर्व अध्यक्ष संतोष देवांगन समेत चार लोगों की कोरोना से मौत हो गई।एक हफ्ते पहले देवांगन को उपचार के लिए एम्स रायपुर भेजा गया था, जहां उन्होंने अंतिम सांस ली। अन्य तीन मरीजों ने कोविड हास्पिटल कोरबा में दम तोड़ा। कोरबा जिले में अब मृतकों की संख्या बढ़कर 35 हो गई है।217 नए मरीज मिले हैं, जिन्हें होम क्वारंटाइन किया गया है। एक ओर बीमार में से औसतन 70 मरीज स्वस्थ्य हो रहे हैं, वहीं हर रोज 120 संक्रमित हो रहे हैं। मरीजों की संख्या बढ़ने के बाद सड़क से लेकर बाजार में भीड़ ऐसे जारी है, जैसे बीमारी खत्म हो गई हो। लापरवाही के कारण संक्रमण का दायरा कम होने का नाम नहीं ले रहा।बुधवार को हुई मौत में 53 वर्षीय पुरुष कसौंधियापाली निवासी है, वहीं 52 और 54 वर्षीया महिला क्रमशः ढोढ़ीपारा और कटघोरा वार्ड क्रमांक छह निवासी हैं। बताया जा रहा है इनमें से एक की मौत एक दिन पहले ही हो गई थी, लेकिन वाहन की व्यवस्था नहीं होने के कारण उनके परिजनों को नहीं सौंपा गया था। दोनों मृतकों का अंतिम संस्कार प्रशासन की निगरानी में की गई।बहरहाल मृतक और संकमितों की बढ़ती संख्या चिंता का विषय बना हुआ है। प्रशासन ने भी जन सामान्य की सुरक्षा के प्रति बेरूखी शुरू कर दी है। संक्रमण से बचने के लिए लोगों को उनके हाल में छोड़ा जा रहा। होम क्वारंटाइन परिवार के परिजन बुजुर्ग और बच्चों के लेकर चिंतित हैं। अब तक हुई मौत में सबसे अधिक बुजुर्ग और बीमार शामिल हैं। संक्रमण के बाद कोरोना के अलावा पूर्व बीमारी का सही इलाज नहीं होने से मृतकों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है।प्रदेश में अब प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या 131739 हो गई है। इनमें से 103828 संक्रमित इलाज के बाद स्वस्थ हो चुके हैं और 26777 लोगों का डॉक्टरों की निगरानी में उपचार जारी है। प्रदेश में 1134 लोगों की कोरोना संक्रमण के चलते मौत हो चुकी है।

NO COMMENTS