पांडेय के खिलाफ दर्ज एफआईआर पर कार्रवाई करने की मांग

मंत्री अमर अग्रवाल पर दिए गए कांग्रेस प्रवक्ता शैलेष पांडेय के बयान पर भारतीय जनता मोर्चा के नेता रौशन सिंह व लाला भाभा ने पलटवार किया है। दोनों ने अपने बयान में कहा कि उनकी  कांग्रेस में ही दाल नहीं गल  रही है।

सिंह और लाला भाभा ने कहा कि जनता किसे जवाब देगी और किसे अपना आशीर्वाद यह जनता पर ही छोड़ दिया जाए। उन्हें अपनी चिंता करनी चाहिए। कोटा में कांग्रेसियों ने उन्हें भागने पर मजबूर कर दिया। अब जिस बिल्डर की टिकट उनकी पार्टी में पक्की हो चुकी है, उसे काटने के लिए बयानबाजी में लगे हैं। शहर में आपको आए मुश्किल से सालभर ही हुए हैं और आपको शहर की चिंता होने लगी। शहर को अशांत करने का काम किसी के घर के सामने हंगामा करने, कचरा फेंकने वाले और पत्थरबाजी करने वाले करते हैं।

पैराशूट नेता, भोंपू और फर्जी डिग्री के व्यापार करने का आरोप लगाते हुए दोनों भाजपा नेताओं ने पांडेय के खिलाफ दर्ज एफआईआर पर शीघ्र कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा कि पांडेय ने शिक्षाजगत को अशांत करने के बाद अब कांग्रेस को अशांत कर दिया है। वे जितनी भी बयानबाजी कर लें, उनकी दाल नहीं गलने वाली। वे अतिथि वाला विवाद जबरदस्ती छेड़ चुके हैं। खुद को मशहूर करने के लिए पांडेय मशहूर लोगों के खिलाफ बयानबाजी कर रहे हैं।

 

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here