Home अपडेट जन स्वास्थ्य केन्द्र गनियारी में ‘सजग’ टीम ने मरीजों के बीच किया...

जन स्वास्थ्य केन्द्र गनियारी में ‘सजग’ टीम ने मरीजों के बीच किया कम्बलों का वितरण

जन स्वास्थ्य सहयोग चिकित्सालय गनियारी में मरीजों को कम्बल का वितरण।

बिलासपुर। गनियारी में जन स्वास्थ्य सहयोग चिकित्सालय में सजग टीम ने ठंड से बचने के लिए मरीजों को 100 कम्बल वितरित किये।

कम्बल वितरण में के दौरान टीम के पी. दाशरथि, राजेश लाम्बा, बबला मिश्रा, जसबीर सिंग, विश्वनाथ तिवारी, विश्वेश त्रिवेदी सहित जगन्नाथपुरम् कॉलोनी के अन्य लोग शामिल थे।

इस दौरान चिकित्सालय के डॉ. रमन कटारिया, जिला शिक्षा अधिकारी आर.एन.हीराधर, सहायक संचालक संदीप चोपड़े, प्राचार्य रवीन्द्र चारी, व्याख्याता शिरीष पांडेय, अखिलेश मेहता व अस्पताल के प्रबंधक जी. परमानंद उपस्थित थे। ज्ञात हो कि गनियारी स्थित स्वास्थ्य केन्द्र में एम्स दिल्ली से आये हुए चिकित्सकों की टीम काम करती है। यहां आर्थिक रूप से पिछड़े लोगों का अत्यन्त कम दर पर इलाज किया जाता है। डॉ रमन कटारिया, डॉ अंजू कटारिया, डॉ योगेश जैन, डॉ रचना जैन, डॉ विश्वरूप चटर्जी, डॉ माधुरी चटर्जी, डॉ अनुराग भार्गव तथा डॉ माधवी भार्गव के अथक परिश्रम से सन् 1999 में स्थापित यह स्वास्थ्य केन्द्र अब 100 बिस्तरों का अस्पताल बन चुका है, जिसमें 18 डॉक्टर,  60 नर्सें, और 240 कर्मचारियों के साथ दो ऑपरेशन थिएटर, भोजनालय तथा आठ वार्ड हैं। सप्ताह में तीन दिन ओपीडी होती है जिसमें लगभग 500 प्रतिदिन आते हैं। यहां तीन दिन ऑपरेशन होते हैं।

इस अस्पताल के प्रबंधन को पहले अल्प अवधि के लिए में कुल 10 एकड़ की भूमि लीज में मिली है जिसमें से लगभग तीन एकड़ में ऑर्गेनिक पद्धति से खेती की जाती है।  इस अस्पताल में प्रथन पंजीयन मात्र 10 रुपये में होता है।  साथ ही चिकित्सको की निःशुल्क कंसल्टेंसी उपलब्ध है। यहां औषधि लागत कीमत पर उपलब्ध कराई जाती है और अनेक लोगों को मुफ्त भी दी जाती है।

NO COMMENTS