Home अपडेट स्थापना दिवस सप्ताह पर सीयू में रक्तदान शिविर, छात्र-छात्राओं ने उत्साह से...

स्थापना दिवस सप्ताह पर सीयू में रक्तदान शिविर, छात्र-छात्राओं ने उत्साह से लिया हिस्सा

कुलपति प्रो. अंजिला गुप्ता रक्तदान शिविर में।

बिलासपुर। गुरु घासीदास केन्द्रीय विश्वविद्यालय में शुक्रवार को रक्तदान शिविर रखा गया, जिसमें छात्र-छात्राओं ने उत्साह से भाग लिया।

इस समय विश्वविद्यालय में स्थापना दिवस मनाया जा रहा है, जिसमें सप्ताह भर तक अलग-अलग आयोजन हो रहे हैं। रक्तदान शिविर छत्तीसगढ़ आयुर्विज्ञान संस्थान (सिम्स चिकित्सालय) के सहयोग से फार्मेसी विभाग में रखा गया।  कुलपति प्रो. अंजिला गुप्ता ने शिविर का उद्घाटन किया। उन्होने इस महादान में शिक्षकों, छात्र-छात्राओं व अधिकारियों को इसमें ज्यादा से ज्यादा भाग लेने की अपील की। उन्होंने रक्तदाताओं से उनका कुशलक्षेम भी पूछा। शिविर में सिम्स के डॉ. गगन रंगारी और डॉ. ए.के. सक्सेना की टीम ने विशेष सहयोग किया।

शिविर में 145 लोगों के द्वारा 145 यूनिट रक्तदान किया गया जिनमें 121 छात्र, 24 छात्राएं शामिल हैं। इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के 30 स्वयंसेवकों को सफलतापूर्वक दो वर्ष पूर्ण करने पर प्रथम बार बी प्रमाण पत्र प्रदान किये गये। ये सभी स्वयंसेवक विश्वविद्यालय शिक्षण विभाग एवं अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी अध्ययनशाला इकाई के हैं। अन्य इकाइयों के कार्यक्रम अधिकारियों के अतंर्गत आने वाली इकाइयों के स्वयंसेवकों को भी जल्द ही परीक्षा उपरांत प्रमाण-पत्र वितरित किये जाएंगे।

कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारियों एवं स्वयंसेवकों का सक्रिय सहयोग रहा। शिविर में विभिन्न अध्ययनशालाओं के अधिष्ठातागण, विभागाध्यक्षगण, रक्तदान शिविर के आयोजन हेतु समिति के समन्वयक डॉ. ब्रजेश तिवारी, नोडल अधिकारी, एनएसएस व विश्वविद्यालय के चिकित्सा अधिकारी डॉ. ए.एन. मण्डल,एवं कर्मचारी स्वास्थ्य केन्द्र तथा राष्ट्रीय सेवा योजना के समस्त कार्यक्रम अधिकारी एवं स्वयंसेवक उपस्थित थे।

NO COMMENTS