बिलासपुर। ब्राह्मण समाज के विभिन्न संगठनों ने आज कलेक्टोरेट में राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पिता नंदकुमार बघेल के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने की मांग की है। उनका आरोप है कि उन्होंने हिन्दू देवी-देवताओं और ब्राह्मण समाज के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी की है।


ज्ञापन में कहा गया है कि 6 फरवरी को डोंगरगढ़ प्रज्ञागिरी में बघेल मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे थे। वहां उन्होंने अपने भाषण में हिन्दू देवी-देवताओं तथा ब्राह्मणों के खिलाफ अपमानजनक बातें कीहं। इससे समाज के लोगों में भारी आक्रोश है। बघेल के भाषण से सामाजिक समरसता को खतरा पैदा हो रहा है। वे पहले भी ब्राह्मण समाज के खिलाफ इसी तरह का वक्तव्य देते रहे हैं, जिस पर रोक लगाना आवश्यक ह ।

संयुक्त ब्राह्मण संगठन, ब्राह्मण युवा आयाम बिलासपुर, छत्तीसगढ़ी ब्राह्मण विकास परिषद्, छत्तीसगढ़ ब्राह्मण युवा शाखा, परशुरराम सेवा समिति, आदी संयुक्त ब्राह्मण समिति के सदस्यों ने ज्ञापन के साथ बघेल के वक्तव्य की सीडी भी सौंपी है। ज्ञापन क प्रतिलिपि मुख्यमंत्री को भी प्रेषित की गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here