Home Uncategorized BREAKING : मरवाही उपचुनाव: प्रत्याशियों के लिए अधिकतम खर्च सीमा तय…व्यय पर्यवेक्षक...

BREAKING : मरवाही उपचुनाव: प्रत्याशियों के लिए अधिकतम खर्च सीमा तय…व्यय पर्यवेक्षक की भी हुई नियुक्ति

पेंड्रा : मरवाही उपचुनाव के लिये अब प्रत्याशी 28 लाख की जगह 30 लाख 80 हजार रुपये तक अधिकतम खर्च कर सकेंगे।वहीं मरवाही उपचुनाव के लिये आईआरएएस अधिकारी आदित्य कमलाकर सोमकुंवर को व्यय पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है।विधि और न्याय मंत्रालय द्वारा अधिसूचना जारी कर संसदीय एवं विधानसभा निर्वाचन में प्रत्याशियों द्वारा निर्वाचन व्यय की अधिकतम सीमा में वृद्धि की गई है।भारत के राजपत्र में प्रकाशित अधिसूचना के अनुसार छत्तीसगढ़ राज्य में संसदीय निर्वाचन के लिए व्यय की अधिकतम सीमा 77 लाख रूपए तथा विधानसभा निर्वाचन हेतु अधिकतम व्यय सीमा 30 लाख 80 हजार निर्धारित की गई है।उल्लेखनीय है कि पहले यह सीमा संसदीय निर्वाचन के लिए 70 लाख तथा विधानसभा निर्वाचन के लिए 28 लाख निर्धारित थी।मरवाही के लिये व्यय पर्यवेक्षक आदित्य कमलाकर सोमकुंवर रोजाना शाम 5 बजे से छह बजे तक आम जनता के लिये पीडब्ल्यूडी रेस्टहाउस गौरेला में उपलब्ध रहेंगे।

NO COMMENTS