Home अपडेट रिश्वतखोर पटवारी गिरफ्तार, जमीन का पट्टा बनाने मांगे रूपए, रंगे हाथों ACB...

रिश्वतखोर पटवारी गिरफ्तार, जमीन का पट्टा बनाने मांगे रूपए, रंगे हाथों ACB ने पकड़ा

रायपुर । एक बार फिर एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) रिश्वतखोर पटवारी पर शिकंजा कसा है. 7 हजार की रिश्वत लेते पटवारी को रंगे हाथों धर दबोचा है. बिलासपुर ACB की टीम ने यह कार्रवाई की है. आरोपी पटवारी के खिलाफ धारा 7 भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है.जानकारी के मुताबिक आरोपी पटवारी का नाम युधिष्ठिर पटेल है जो रायगढ़ जिले के बरमकेला तहसील में पदस्थ है. रायगढ़ के ही रहने वाला एक व्यक्ति पटवारी के पास जमीन का पट्टा बनवाने पहुंचा था. इसके लिए पटवारी ने उससे रूपए मांगे.पीड़ित ने दो हजार रूपए पटवारी को दिए. इसके बावजूद उससे 7 हजार रूपए और मांगे जा रहे थे. लेकिन उसके बाद जबरदस्त होशियारी दिखाते हुए पीड़ित ने पटवारी के भ्रष्ट कारनामे को उजागर कर दिया. उसने इसकी शिकायत ACB से कर दी. शिकायत सही पाए जाने के बाद एसीबी बिलासपुर की टीम ने कार्रवाई कर पटवारी को रंगे हाथों धर दबोचा.

NO COMMENTS