देहात के थानों में भी चलेगा स्वच्छता अभियान

शहर के 11 थानों के मालखाने में बरसों से जमा जब्त देशी व विदेशी शराब से भरी बोतलों पर बुलडोजर चलवाकर पुलिस ने आज नष्ट कर दिया। कुछ शराब 33 साल से मालखानों में जमा थी। ये शराब सिर्फ शहर व आसपास के थानों की हैं। हजारों लीटर शराब ग्रामीण क्षेत्रों के थानों में अलग से जमा हैं, जिन्हें भी नष्ट करने के लिए अभियान चलाया जाएगा।

थानों में चलाए जा रहे स्वच्छता अभियान के तहत इस शराब को नष्ट करने का निर्णय अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी, पुलिस अधीक्षक एवं आबकारी अधिकारियों की टीम ने लिया। आबकारी विभाग ने इस शराब को मानव सेवन के उपयुक्त नहीं पाया था। बीते एक माह से विभिन्न थानों में जब्त शराब की सूची बनाई जा रही थी। पांच दिसम्बर की स्थिति में कुल 13 हजार 570 लीटर शराब का थानों के मालखानों में जमा होना पाया गया। ये शराब दर्ज 573 प्रकरणों में जब्त की गई थी। सर्वाधिक 114 मामले सीपत के हैं, जहां से 2050 लीटर शराब नष्ट की गई। इसी तरह तोरवा के 92 मामलों में 1141 लीटर र कोनी के 74 मामलों में सबसे अधिक 2552 लीटर शराब नष्ट की गई।

पुलिस ने चकरभाठा थाने के प्रांगण में शराब नष्ट की। इसके लिए प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से भी अनुमति ली गई थी। शराब नष्ट करने के लिए बुलडोजर के अलावा जेसीबी का इस्तेमाल भी किया गया।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here