चौकसे कालेज में कानूनी जागरूकता संबंधी कार्यक्रम सम्पन्न।

श्री श्री युवामंडल व बिलासपुर पुलिस ने मिलकर सोमवार कानून जागरूकता संबंधी कार्यक्रम का आयोजन चौकसे कालेज में किया गया। कार्यक्रम में 500 से अधिक छात्रों को करियर काउंसलिंग व कानून संबंधी जानकारी दी गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में एसपी आरिफ एच शेख, ग्रामीण एएसपी अर्चना झा व आशीष सोनी रहे।

कार्यक्रम की शुरूवात शार्ट फिल्म के माध्यम से की गई, जिनमें अजन्मी, बेखबर एक पल, भाई देख के चलो, क्या मेडम, हेलमेट जैसी शिक्षाप्रद फिल्में छात्रों को दिखाई गई।

इसके बाद कोटिल्य ऐकेडमी के प्रो आशीष सोनी ने छात्रों को पीएससी की तैयारी के लिए छात्रों को जानकारी दी। एएसपी अर्चना झा ने इंटरव्यू व पढ़ाई करने का तरीका बताया। उन्होने कहा यदि आप बदलाव लाना चाहते हैं तो पुलिस आफिसर बने बिना भी ला सकते है। आप जनप्रतिनिधि के रूप अपने विचार रख सकते हैं। एसपी आरिफ शेख ने पढ़ाई को लेकर छात्रों को अपने जीवन के अनुभव बताए। इस दौरान श्री श्री युवामंडल के अध्यक्ष राहुल पारिक, शार्ट फिल्म मेकर विवेक दुबे के अलावा चौकसे कालेज के समस्त छात्र-छात्राएं उपस्थित रहें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here