Home अपडेट जीएसटी चोरी और क्रेडिट इनपुट के जरिये 7 करोड़ से अधिक की...

जीएसटी चोरी और क्रेडिट इनपुट के जरिये 7 करोड़ से अधिक की धोखाधड़ी, श्याम इंडस्ट्रीज का पार्टनर गिरफ्तार, जेल

सेंट्रल जीएसटी ऑफिस रायपुर।

रायपुर। सेंट्रल जीएसटी और केंद्रीय उत्पाद शुल्क रायपुर के अधिकारियों ने मेसर्स श्री श्याम जी इंडस्ट्रीज के ऑफिस और कारखाने में तलाशी लेकर कई आपत्तिजनक दस्तावेज जब किए हैं। इस फर्म द्वारा अब तक 7.26 करोड़ रुपए की जीएसटी चोरी पकड़ी गई है।

संयुक्त आयुक्त आईआरएस श्रवण कुमार बंसल से मिली जानकारी के मुताबिक फर्म की लालगंगा मिडॉस रायपुर के कार्यालय और डोडेकला में स्थित कारखाने में जांच कर अधिकारियों ने तलाशी ली। इस दौरान कई आपत्तिजनक दस्तावेज जब्त किए गए। प्रारंभिक जांच में पाया गया कि फर्म ने फर्जी चालान के आधार पर 3.22 करोड़ रुपए का इनपुट टैक्स क्रेडिट गलत तरीके से लिया। यह भी पता चला कि इंडस्ट्री ने बिना जीएसटी पटाए 4.04 करोड़ रुपए का माल बेचा। जांच के दौरान पता चला इस इंडस्ट्री में विभिन्न अस्तित्वहीन नकली फर्मों के 17.88 करोड रुपए के फर्जी चालान पर इनपुट टैक्स क्रेडिट का लाभ उठाया। मेसर्स श्री श्याम जी इंडस्ट्रीज के पार्टनर सुनील अग्रवाल ने विभिन्न फर्जी फर्म के प्रति चलाना पर जानबूझकर गलत इनपुट टैक्स क्रेडिट का लाभ उठाया और चालान जारी किए बिना माल की निकासी की। उसके विरुद्ध सेंट्रल जीएसटी अधिनियम 2017 की धारा 132-1 के उपबंधों के तहत तथा 69-1 के प्रावधानों के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए गिरफ्तारी की गई। कोर्ट ने उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।

NO COMMENTS