Home अपडेट नौकरी लगाने के नाम पर ठगी, जेवरात के साथ आरोपी गिरफ्तार

नौकरी लगाने के नाम पर ठगी, जेवरात के साथ आरोपी गिरफ्तार

बिलासपुर. आरपीएफ में नौकरी दिलाने के नाम पर दो लोगों से धोखाधड़ी करने वाले और ट्रेन से यात्री का सोने के जेवरात व नकद रकम चोरी कर फरार होने वाले आरोपी को आरपीएफ ने गिरफ्तार किया है। अंतरराज्यीय आरपीएफ को सौंपा गया है। क्राइम ब्रांच एनालिटिक विंग रायपुर के इंस्पेक्टर सुशील यादव को 27 जून को आरपीएफ क्राइम ब्रांच सिकंदराबाद ने सूचित किया कि एक आरोपी गाड़ी संख्या 02738 गौतमी एक्सप्रेस से एक यात्री का सोना और नकदी चुराकर सड़क मार्ग से रायपुर की ओर भागा है। 28 जून को फाफाडीह चौराहा में आरपीएफ इंस्पेक्टर रायपुर की टीम ने पकड़ा। झारखंड के रहने वाले सूरज नाम के इस आरोपी के पास से करीब 1 लाख 17 हजार रुपये का सोना व मोबाइल फोन आदि सामान जब्त किया गया। पूछताछ और सीसीटीएनएस की जांच करने पर पता चला कि आरोपी कई अन्य अपराधों में शामिल है। उस पर एक प्रकरण भुवनेश्वर, जीआरपी द्वारा भी पूर्व में दर्ज किया गया है। धारा 171, 419, 420 आईपीसी के तहत आरोपी छत्तीसगढ़ में धोखाधड़ी के एक प्रकरण में भी शामिल है।

NO COMMENTS