फर्जी परिचय पत्र और झूठी जानकारी से ओएलएक्स में विज्ञापन देने वालों से संपर्क कर कैमरों की ठगी करने वाले रायपुर के दो युवक, युवतियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बिलासपुर के कुछ युवकों ने कैमरा किराए पर देने के लिए ओएलएक्स में कैमरे की तस्वीर के साथ विज्ञापन अपलोड किया था। विज्ञापन की जानकारी होते ही रायपुर आजाद चौक निवासी सैय्यद शादाब अली, उम्र 28 रायपुर की पुरानी बस्ती के एक युवती पूजा साहू उम्र 21 के साथ बिलासपुर पहुंचा। युवक ने समीर अग्रवाल रायपुर और और युवती ने ऋचा अग्रवाल रायपुर के नाम से परिचय पत्र दिखाकर युवकों से कैमरे किराए पर ले लिए। युवकों को ठगी का अहसास तब हुआ, जब किराए पर लेने वाले युवक-युवतियों ने कैमरा वापस नहीं किया और उनके द्वारा दिया गया संपर्क नंबर बंद आने लगा। युवकों में से एक बड़ी कोनी निवासी रोहित शुक्ला ने सिटी कोतवाली में 22 सितंबर को 37 हजार रुपए के कैमरे की ठगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। इसके बाद सरकंडा अशोक नगर निवासी दिलेश साहू ने भी सरकण्डा थाने में 42 हजार के कैमरे की ठगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। तीसरा पीड़ित था अशोक विहार सरकंडा निवासी डेविड डहरिया, उसने 25 हजार रुपए के कैमरे की ठगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। एक अन्य हिर्री माइंस निवासी अभिषेक निर्मलकर ने सिविल लाइन थाने में 80 हजार रुपए के कैमरे ठगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। एक ही तरह की कई शिकायतें आने पर पुलिस अधीक्षक ने इस मामले को गंभीरता से लिया और पुलिस की क्राइम ब्रांच आरोपियों की पतासाजी में जुट गई। पुलिस को सूचना मिली कि आजाद चौक रायपुर निवासी शादाब खान भारी मात्रा में कैमरों की बिक्री के लिए ग्राहक तलाश रहा है। सूचना के बाद पुलिस रायपुर से शादाब खान को पकड़ पुछताछ के लिए ले आई। उसने पूछताछ में पुरानी बस्ती रायपुर निवासी पूजा साहू के साथ अपराध करना स्वीकार किया। पुलिस ने आरोपियों से पांच कैमरों में से चार बरामद कर लिए हैं। कैमरों की कीमत दो लाख से अधिक बताई जा रही है। आरोपियों ने अशोक नगर सरकंडा से जिस कैमरे की ठगी करना स्वीकार किया है, उसे बरामद नहीं किया जा सका है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here