Home अपडेट छत्तीसगढ़ बंद का बिलासपुर के बाजारों में दिखा व्यापक असर, बंद रहे...

छत्तीसगढ़ बंद का बिलासपुर के बाजारों में दिखा व्यापक असर, बंद रहे प्रतिष्ठान, अप्रिय वारदात नहीं

कन्हैया लाल की उदयपुर में हुई जघन्य हत्या के विरोध में बिलासपुर बंद।

बिलासपुर। विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल और भारतीय जनता पार्टी के आह्वान पर आज बिलासपुर बंद का मुख्य मार्गों पर असर देखा गया। व्यापार विहार, गोल बाजार, सदर बाजार, बुधवारी बाजार, मुंगेली नाका, प्रताप चौक, तेलीपारा आदि में व्यापारियों ने खुद से ही दुकानों को सुबह से बंद कर रखा था। बृहस्पति बाजार में सब्जी की दुकान जरूर खुली रही। बस सेवाएं और पेट्रोल पंप भी दोपहर तक बंद रहे। शाम को पूरा बाजार खुल गया। कहीं भी अप्रिय घटना नहीं हुई।

विहिप, बजरंग दल और भाजपा के कार्यकर्ताओं ने आज शहर के मुख्य मार्गों से बाइक रैली निकाली और लोगों से अपने प्रतिष्ठान बंद रखने का आह्वान किया। गोल बाजार में इन संगठनों ने एक सभा भी रखी, जिसमें पदाधिकारियों ने हत्यारों को फांसी की सजा देने की मांग की। जिला भाजपा अध्यक्ष रामदेव कुमावत कहा कि राजस्थान की घटना कांग्रेश की तुष्टिकरण की नीति का परिणाम है।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कश्यप ने बताया कि  शहर में कहीं पर भी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है। हर चौक चौराहे पर पुलिस बल की तैनाती की गई है। लोगों से शांति बनाए रखने की अपील माइक के जरिए भी की जा रही है। पूरे शहर में पेट्रोलिंग टीम भी कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए घूम रही है।

भाजपा नेता मनीष अग्रवाल ने कहा कि राजस्थान उदयपुर की बर्बरता पूर्वक जानबूझकर अंजाम दी गई हत्या के विरोध में पूरा देश आज मृतक कन्हैया एवं उनके परिवार के लिए साथ खड़ा है। उन्होंने बताया कि विश्व हिंदू परिषद के आह्वान पर भारतीय जनता पार्टी दक्षिण मंडल ने सुबह सीएमडी चौक में इकट्ठा होकर मृतक कन्हैया को श्रद्धांजलि अर्पित की। मृतक परिवार की मांग एवं उनके न्याय के लिए नगर के विभिन्न क्षेत्रों में भ्रमण भ्रमण करते हुए व्यापारिक प्रतिष्ठान एवं संस्थाओं को शांतिपूर्ण बंद रखकर समर्थन अपील की गई।

हिंदू संगठनों ने किया तखतपुर, बरेला बंद

तखतपुर में उदयपुर की घटना के विरोध में हिन्दू संगठनों ने नगर बंद का आव्हान किया। तखतपुर व बरेला में व्यापारी महासंघ ने इस बंद का समर्थन करते हुए सुबह से दुकानें बंद रखी। बन्द के दौरान पैदल मार्च निकालते हुए हिंदू युवा मंच के कार्यकर्ता नगर भ्रमण कर रहे थे।

उदयपुर घटना के खिलाफ जमकर की नारेबाजी की गई। संगठन ने उदयपुर के हत्या के आरोपियों को फांसी देने की मांग को लेकर संभागीय आयुक्त को ज्ञापन भी दिया। घटना के विरोध में तखतपुर और आसपास के क्षेत्रों में  बाजार बंद रहे। बंद का आव्हान सर्व हिन्दू समाज ने किया था।हिन्दू संगठनों के बंद के आव्हान का भाजपा ने समर्थन किया।

 

NO COMMENTS