Home अपडेट कांग्रेस टिकट फाइनल करने की कवायद, कुमारी शैलजा ने विधानसभावार की समीक्षा,...

कांग्रेस टिकट फाइनल करने की कवायद, कुमारी शैलजा ने विधानसभावार की समीक्षा, स्वागत की मची होड़

कहा-उम्मीदवार कोई भी हो, सरकार दोबारा बनाने के लिए जिताना होगा

बिलासपुर। विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर बिलासपुर में आज प्रदेश कांग्रेस प्रभारी कुमारी सैलजा के पहुंचने से सरगर्मी तेज हो गई। मनाही के बावजूद दावेदारों ने शक्ति प्रदर्शन किया।
कांग्रेस की प्रदेश प्रभारी आज दोपहर ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के सदस्यों के साथ छत्तीसगढ़ भवन पहुंची तो उनके स्वागत में दावेदार तैयार बैठे थे। उन्होंने कार्यकर्ता और नेताओं से फूल माला और गुलदस्ते लिए। इसके बाद अपने आरक्षित कमरों में चले गए। दावेदार भीतर जाकर मिलने की कोशिश कर रहे थे लेकिन उन्हें रोक दिया गया। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार कुमारी सैलजा और बाकी पदाधिकारियों ने विधानसभा वार पहले से तय संगठन के पदाधिकारियों और जनप्रतिनिधियों को चर्चा के लिए भीतर बुलाया। उन्होंने बारी-बारी मुंगेली जिले के लोरमी और मुंगेली सीट, मरवाही, कोटा बेलतरा, मस्तूरी आदि क्षेत्र के नेता कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर दावेदारों के संबंध में चर्चा की। उनसे मुलाकात करके निकले पदाधिकारियों ने बताया कि आईसीसी मेंबर्स का कहना है कि उम्मीदवार जो भी हो, कांग्रेस की सरकार दोबारा बनाने के लिए उसे जिताना होगा।
इस मुलाकात में पूर्व सांसद, विधायक, पूर्व विधायक, जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष और अन्य पदाधिकारी, जिला इकाइयों के पूर्व पदाधिकारी, जिला पंचायत, जनपद पंचायत, नगर निगम के अध्यक्ष और अन्य पदाधिकारी विभिन्न निगम और मंडलों के पदाधिकारी शामिल हुए। इसके अलावा‌ यूथ कांग्रेस, किसान कांग्रेस, सेवादल एनएसयूआई, एसटी-एससी, ओबीसी, किसान कांग्रेस, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के पदाधिकारी भी कांग्रेस प्रभारी कुमारी सैलजा और एआईसीसी के अन्य सदस्यों से मिले। मुलाकात का यह दौर देर शाम तक चलता रहा।

NO COMMENTS